home page

Income Tax : 25 प्रतिशत के नए टैक्स स्लैब का ऐलान, टैक्सपेयर्स जान लें क्या होगा फायदा

Budget 2025 : जनवरी का माह समाप्त होने वाला है और यूनियन बजट पेश करने की तारीख नजदीक आ रही है। वित्त मंत्री आगामी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट(India Budget 2025) पेश करने वाली है। इस आगामी बजट में 15-20 लाख सालाना कमाई वाले टैक्सपेयर्स टैक्स में छूट को लेकर उम्मीद लगाकर बैठे हैं।अगर ऐसा होता है तो यह मिडिल क्‍लास के लिए बड़ी राहत होगी।

 | 
Income Tax : 25 प्रतिशत के नए टैक्स स्लैब का ऐलान, टैक्सपेयर्स जान लें क्या होगा फायदा

HR Breaking News -(Taxpayers Budget)। मीडिल क्लास लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बताया जा रहा है कि इस आगामी बजट में वित्त मंत्री कई ऐलान करने वाली है जिससे सैलरीड टैक्सपेयर्स को काफी फायदा हो सकता है। बजट 2025 में टैक्स स्लैब्स में बदलाव को लेकर ऐलान किया जा सकता है। इससे मिडल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।इसके साथ ही कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए सरकार इनकम टैक्स (Middle class budget relief 2025) में कमी कर सकती है। इससे टैक्सपेयर्स की आर्थिक स्थिति में  सुधार हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।

बजट में हो सकते हैं ये ऐलान-

ये भी पढ़ें - 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग लागू होते ही DA हो जाएगा 0, जानिये सैलरी पर क्या पड़ेगा असर


देश का यूनियन बजट(Union Budget) अब 1 फरवरी, 2025 को पेश को वित्त मंत्री पेश करने वाली है और इस चीज को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। वर्तमान में तो सरकार टैक्सपेयर्स के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रही है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा ओल्ड टैक्स स्लैब्स (Tax Slabs) और न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में होने वाले बदलावों को लेकर हो रही है। बताया जा रहा है कि इस आम बजट में 10 लाख सालाना इनकम वाले टैक्सपेयर्स को टैक्स से पूरी तरह से छूट मिल सकती है। ओल्ड रीजीम में टैक्सपेयर्स (Taxpayers Old Regime) को सालाना 2.5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स का  भुगतान नहीं करना पड़ता है। नई रीजीम (Income tax slab changes 2025) में सालाना 3 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट हासिल है। 

क्या शुरू हो सकता है नया टैक्स स्लैब -


मिडिल क्लास व्यक्तियों के लिए ये बजट इनकम टैक्स (Income Tax) में कई राहतों की उम्मीद लेकर आ सकता है।टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को इसे बढ़ाने की जरूरत है। अभी सरकार इनकम टैक्स की नई रीजीम में नया टैक्स स्लैब शुरू करने पर भी सरकार विचार कर रही है। फिलहाल, नई टैक्स रीजिम (New tax regime)तो अगर किसी की सालाना आय 15 लाख रुपए से ज्यादा है, तो उस पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता है। वहीं, ओल्ड रीजीम में सालाना इनकम 10 लाख रुपये से ज्यादा होने पर 30 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड़ता है। लेकिन, बजट 2025 में सरकार 15 से 18 लाख रुपये सालाना इनकम वाले टैक्सपेयर्स के लिए नया स्लैब पेश कर सकती है। इस नए स्लैब (Income tax slab changes 2025) में टैक्स को 25 प्रतिशत किया जा सकता है। 


टैक्सपेयर्स को पेपरवर्क से मिलेगा छुटकारा-


अगर सरकार इस नए स्लैब का ऐलान(Announcement of new slab) कर देती है तो इसका फायदा लाखों लोगों को मिलेगा। इस बदलाव के बाद, 10 लाख तक की आय को पूरी तरह टैक्स फ्री किया जा सकता है, जो टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरा हो सकता है और सरकार को ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा। इस ऐलाने के बाद बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स को पेपरवर्क से छुटकारा मिल जाएगा।को 15-20 लाख इकनम वाले लोगों से ज्यादा रेवेन्यू मिलता है। इसलिए अगर सरकार ऐसे टैक्सपेयर्स को टैक्स में छूट देती है तो इससे  मिडल क्लास (Middle Class Tax Relief )के पास ज्यादा पैसा बच सकेंगे और कंप्लायंस भी बढ़ेगा।

नई रिजीम को लेकर टैक्सपेयर्स की बढ़ रही दिलचस्पी-


बजट (Budget 2025-2026)को लेकर सब तैयारियों हो चुकी है और इस बारे में एक-दो दिन में अंतिम फैसला हो जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि 2025 के बजट  (Budget News Updates)में एक महत्वपूर्ण बदलाव न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में देखने को मिल सकता है. सरकार लगातार इस रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश कर रही है। टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए सरकार ने आसान नियम वाली इनकम टैक्स की नई रीजीम(new income tax regime) की शुरुआत 2020 में की थी। इससे सबसे कम टैक्स के रेट्स हैं।

ये भी पढ़ें -  salary structure : केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा, सैलरी में ढ़ाई गुना से ज्यादा की बढ़ौतरी

सैलरीड क्लास को राहत-


 लेकिन, कम रेट्स वाले नई रिजीम से टैक्सपेयर्स को ज्यादातर डिडक्शन का फायदा नहीं मिलता है। सरकार की रूचि भी पिछले कुछ सालों में खूब बढ़ी है। इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return)फाइल करने वाले लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा टैक्सपेयर्स नई रीजीम का यूज कर रहे हैं। एक्सपर्टस का भी कहना है कि सरकार को इस बजट में सैलरीड क्लास(Middle class budget relief 2025) को राहत देनी चाहिए।