home page

Income Tax : 1 तारीख से लागू होगा नया टैक्स स्लैब, लाखों सैलरीड कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

Income Tax : एक तारीख से कर्मचारियों और मध्यम वर्ग की बल्ले बल्ले होने वाली है। आयकर का नाया टैक्स स्लैब 1 अप्रैल को लागू हो रहा है। इससे सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों सहित देश के करोड़ों लोगो को तगड़ा लाभ मिलेगा। लाखों सैलरीड कर्मचारियों को नए आयकर स्लैब (Income Tax) का लाभ मिलेगा। 

 | 
Income Tax : 1 तारीख से लागू होगा नया टैक्स स्लैब, लाखों सैलरीड कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

HR Breaking News (Income Tax) आयकर विभाग ने इस साल बजट में आयकर से संबंधित कई बदलाव किए हैं। यह बदलाव एक तारीख से लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का लाखों सैलरीड कर्मचारियों को लाभ होगा। आयकर विभाग (Income Tax) के नियम कर्मचारियों के लिए बहुत जरूरी हैं। 

 

 

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अहम छूट 
 

बजट 2025-26 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सैलरीड कर्मचारियों के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) में महत्वपूर्ण छूट का ऐलान किया गया है। कर्मचारियों के लिए यह छूट 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी।

1 अप्रैल से बढ़ जाएगी सैलरी
 

हाल ही में केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को तोहफा दिया है। इसमें आयकर की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री (Income Tax) हो जाएगी। आयकर के बदलाव के बाद आपकी सैलरी में भी एक अप्रैल से इजाफा होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।


सैलरी में इजाफे का किसको मिलेगा लाभ
 

2024-25 के वित्त वर्ष में आयकर पर 7 लाख रुपये तक ही टैक्स फ्री (Income Tax Free) की छूट थी। वहीं, अब इस सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। यह स्टैंडर्ड डिडक्सन के साथ 12 लाख 75 हजार रुपये हो जाएगी। यानी, 1 अप्रैल 2025 से कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू हो जाएंगे।  

ऐसे में कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। जिन कर्मचारियों की सैलरी 7 लाख रुपये से अधिक है, उन सैलरीड कर्मचारियों (Salary hike) को 1 अप्रैल 2025 से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। इसका कारण है कि उन्हें अब कम टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) का लाभ मिलेगा। हालांकि यह राहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जो नए टैक्स रिजिम का चुनाव करेंगे।


 

इनको नहीं मिलेगा कोई लाभ
 

आयकर विभाग के इस बदलाव का उनक कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा, जो 7 लाख रुपये से कम रुपये कमाते हैं। ऐसे लोगों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे लोग पहले ही इनकम टैक्स (Income Tax) के दायरे से बाहर हैं। वहीं शेयर बाजार व अन्य जगह निवेश कर कमाने वालों को भी यह लाभ नहीं मिलेगा। 

सैलरी इजाफे का समझें पूरा गणित
 

सरकार ने 12 लाख रुपये सलाना इनकम टैक्स फ्री कर दी है। वहीं, कर्मचारी टैक्सपेयर्स 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का क्लेम भी कर सकते हैं। इसके बाद यह छूट 12.75 लाख रुपये तक हो जाएगी। इस बदलाव का लाभ ऐसे कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा होगा जिनकी सालाना इनकम 7 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है। ऐसे कर्मचारियों की सैलरी हर महीने 6,600 रुपये का लाभ हो सकता है। 


यह है नाया आयकर स्लैब
 

आयकर स्लैब    प्रभावी टैक्स दर    लाभ

  • 12 लाख     0 प्रतिशत    80,000 रुपये  
  • 16 लाख    7.5 प्रतिशत   50,000 रुपये  
  • 18 लाख    8.8 प्रतिशत   70,000 रुपये  
  • 20 लाख    10 प्रतिशत    90,000 रुपये  
  • 25 लाख    13.2 प्रतिशत  1,10,000 रुपये 
  • 50 लाख 21.6 प्रतिशत     1,10,000 रुपये