home page

Income Tax : खाने तक के पैसे नहीं, करोड़ों का टैक्स बकाया, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

Income Tax : इनकम टैक्स विभाग की तरफ से भेजे जा रहे है नोटिसों से जुड़े कई हैरान करने वाले मामलें सामनें आ रहे है। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जहां एक मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने करोड़ों रुपये का नोटिस भेज दिया। लेकिन जांच कि गई तो पता चला कि मजदूर के पास खाने तक के पैसे नही थे। आइए खबर में जानते है पूरा मामला।
 | 
Income Tax : खाने तक के पैसे नहीं, करोड़ों का टैक्स बकाया, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

HR Breaking News : (Income Tax) बदलते जमानें के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामलें भी हर रोज नए-नए सामनें आ रहे है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर से धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें सरकारी महकमे की लापरवाही ने एक गरीब मजदूर को सकते में डाल दिया। इनकम टैक्स विभाग ने एक मजदूर को 1.92 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया। 


जब पीड़ित मजदूर को इस बात की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। हालांकि, जब इस मामले की जांच की गई तो सामने आया कि मजदूर के मालिक ने उसके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल (Use of Aadhaar and PAN card) कर एक फर्जी फर्म खोल रखी थी।


इस खुलासे के बाद अदालत ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर मुजाहिद के आरोपी मालिक ने बहुत शातिर ढंग से उसका पैन और आधार (Fraud with PAN and Aadhaar) ले लिया था। उसके इस डॉक्यूमेंट अवैध इस्तेमाल करते हुए एक फर्म रजिस्टर करवा लिया और करोड़ों रुपये के लेन देन किए।
 

आयकर विभाग ने भेजा करोड़ों का नोटिस


मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर स्थित इनकम टैक्स कार्यालय (Income Tax Office) ने एक मजदूर को 1.92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने का नोटिस (notice to pay tax) भेजा। नोटिस में बताया गया कि यह राशि एक फर्म की आमदनी के आधार पर तय की गई है, जो सरकारी रिकॉर्ड में उसी मजदूर के नाम पर दर्ज है। विभाग ने यह राशि जल्द से जल्द जमा कराने के लिए कहा है।


पीड़ित मजदूर मुजाहिद का कहना है कि जिस फर्म में वह काम करता था, वहां नौकरी देने से पहले उसके मालिक ने उसका आधार और पैन कार्ड जमा करवा लिया था। बाद में उसी दस्तावेजों के आधार पर फर्म को उसके नाम पर रजिस्टर्ड (Firm registered process) करवा दिया गया और सभी लेन देन मालिक खुद करता रहा। मुजाहिद को मालिक जिस तरह कहा, वह करता चला गया। पीड़ित मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से घर की रोजी रोटी चलाता है।

पुलिस को मिले कोर्ट की तरफ से आदेश


अब जब इनकम टैक्स का नोटिस (Income Tax Notice) आया तो उसे असली सच सामनें आया। उसने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ अदालत का दरवाजा (Income Tax News) खटखटाया है। पीड़ित के वकील ने बताया कि अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद गंज पुलिस को निर्देश दिया कि फर्म के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाए।