home page

Income Tax Notice: बचके! अगर आप भी इन 5 जगहों पर करते हैं कैश ट्रांजेक्शन तो हो जाइए अलर्ट, घर आ जाएगा इनकम टैक्स नोटिस

Cash transaction limit: टैक्स विभाग आजकल कैश ट्रांजेक्शन को लेकर काफी अलर्ट हो गया है। आपको बता दें, आप चाहे कितनी भी चालाकी कर लें इनकम टैक्स विभाग आपकी बड़ी (income tax rules) कैश ट्रांसक्शन तक पहुँच ही जाता है। दरअसल, कोई भी ट्रांजैक्शन वह चाहें ऑफलाइन हो या ऑनलाइन एक लिमिट से ज्यादा करने पर इनकम टैक्स वाले घर पर नोटिस भेज देते हैं। क्यूंकि ऐसी लेन देन पर विभाग की कड़ी नजर (income tax notice) बनी रहती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते है आपको कौन-कौन से कैश ट्रांजेक्शन करने से बचना चाहिए-

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। भले ही आज डिजिटल पेमेंट का जमाना है, लेकिन कई लोग अभी भी कैश ट्रांजेक्शन (Cash transaction) को आसान और बेहतर मानते हैं। हालांकि, कई लोग टैक्स डिपार्टमेंट की नजरों से बचने के लिए भी कैश ट्रांजेक्शन करते हैं।

भले ही आप कैश में छोटी-मोटी खरीदारी करते हों, लेकिन 5 हाई वैल्यू कैश ट्रांजेक्शन करना आपको भारी पड़ (High Value Transaction) सकता है। जैसे ही टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी होगी, आपको नोटिस मिल सकता है। आइए जानते हैं कि किन ट्रांजेक्शन से बचना चाहिए:

Petrol Diesel Price: चुनाव रिजल्ट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा बदलाव, अभी चेक करें आज के लेटेस्ट रेट

 

1. तय सीमा से ज्यादा पैसे

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश जमा करता है, तो इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी जाती है। यह पैसा एक या उससे (Bank account cash limit) ज्यादा खातों में जमा किया जा सकता है। अब चूंकि आप तय सीमा से ज्यादा पैसे जमा कर रहे हैं, इसलिए टैक्स डिपार्टमेंट आपसे इस पैसे के स्रोत के बारे (Tax Department) में पूछ सकता है।

 

Gold-Silver Price: चुनाव रिजल्ट के बाद सोने-चांदी की कीमतों ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आपके शहर के ताजा रेट्स

 

2.  फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा कैश

जिस तरह बैंक खाते में 10 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने पर सवाल उठते हैं, ठीक वैसा ही फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में भी होता है। अगर आप एक वित्तीय वर्ष में एक या उससे ज़्यादा FD में 10 लाख रुपये से ज़्यादा (fixed deposit cash) जमा करते हैं, तो संदेह होने पर आयकर विभाग आपसे पैसे के स्रोत के बारे में पूछ सकता है |

 

Weather Today: बिहार में मौसम का शुरू हुआ पलटवार, इन 12 जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, बाकी जगह रहेगा लू का कहर जारी

3. बड़ी प्रॉपर्टी की खरीद का नकद लेन-देन

अगर आप प्रॉपर्टी खरीदते समय 30 लाख रुपये या उससे ज़्यादा का नकद लेन-देन करते हैं, तो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रार (Property buying by cash) इसकी जानकारी आयकर विभाग को ज़रूर देगा. इतने बड़े लेन-देन की वजह से कर विभाग आपसे पूछ सकता है कि यह पैसा कहां से आया.|

4- क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान

अगर आपका क्रेडिट कार्ड बिल 1 लाख रुपये या उससे ज़्यादा है और आप उसका भुगतान नकद में करते हैं, तो भी आपसे पैसे के स्रोत के (Credit card rules) बारे में पूछा जा सकता है. वहीं, अगर आप किसी भी माध्यम से एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये या उससे ज़्यादा का भुगतान करते हैं, तो आयकर विभाग आपसे पूछ सकता है कि यह पैसा कहां से आया.|

Petrol Diesel Price: चुनाव रिजल्ट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा बदलाव, अभी चेक करें आज के लेटेस्ट रेट

5- शेयर,म्यूचुअल फंड, डिबेंचर या बॉन्ड खरीदना

अगर शेयर, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर या बॉन्ड बड़ी मात्रा में नकद का इस्तेमाल करके खरीदे जाते हैं, तो यह भी आयकर विभाग को सतर्क (mutual Fund cash rules) कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति 10 लाख रुपये या उससे अधिक का लेनदेन करता है तो इसकी जानकारी आयकर विभाग तक पहुंच जाती है। ऐसे में विभाग आपसे पूछ सकता है कि यह नकदी कहां से आई।