home page

Income Tax Notice : बैंक खाते में एक साल में इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर इनकम टैक्स विभाग भेज देगा नोटिस

Income Tax : लोगों की ओर से किए जाने वाले हर तरह के लेनदेन पर आयकर विभाग (IT department rules) की कड़ी नजर होती है। यहां तक कि कोई भी बैंक खाताधारक अपने खाते में एक साल में तय लिमिट (cash transaction limit par year) से ज्यादा ट्रांजेक्शन करता है तो आयकर विभाग तुरंत नोटिस भेज देता है। सही तरीके से लेनदेन करने और विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए जानिये क्या है एक साल में खाते में की जाने वाली ट्रांजेक्शन (IT transaxtion rules) की लिमिट। 

 | 
Income Tax Notice : बैंक खाते में एक साल में इस लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर इनकम टैक्स विभाग भेज देगा नोटिस

HR Breaking News - (cash transaction limit)। इनकम टैक्स विभाग के रडार पर वे लोग सबसे पहले आते हैं जो आयकर नियमों (income tax rules) का पालन नहीं करते। जानकारी के अभाव में अनेक लोग विभाग के शिकंजे में फंस जाते हैं। इनकम टैक्स विभाग ने बैंक खाते से एक साल में की जाने वाली ट्रांजेक्शन (cash transaction rules) को लेकर भी नियम तय कर रखे हैं। इस लिमिट को क्रॉस करने वाले को विभाग तुरंत नोटिस भेजकर जवाब तलब करता है। आपको विभाग का कोई नोटिस आए, उससे पहले ही ट्रांजेक्शन के इन नियमों को जरूर जान लें। 


बैंक खाते में कितने रुपये करा सकते हैं जमा- 


एक वित्तीय वर्ष में कोई खाताधारक अपने बैंक खाते (bank account) में 10 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा करते हैं तो नोटिस (IT notice rules)  मिलेगा। ये राशि बेशक एक खाते में हो या अनेक खातों में जमा (cash deposit rules) की गई हो। इस पैसे का आपसे स्रोस पूछा जा सकता है।  

फिक्स्ड डिपोजिट को लेकर नियम -


अगर आपने बैंक में एफडी (FD transaction limit) कराई है तो आपको इस बात का खासतौर से ध्यान रखना होगा कि आप 10 लाख से अधिक की रकम कैश में इसमें जमा न कराएं। ऐसा करने पर आपको आयकर विभाग का नोटिस (IT notice kab aata h) तुरंत आ सकता है। इस रकम का स्रोस पूछने पर तय समय में जवाब देना होगा। 


प्रॉपर्टी के लेनदेन में रखें यह नियम ध्यान-


प्रॉपर्टी लेते समय 30 लाख रुपये या उससे ज्यादा पैसों का भुगतान कैश (cash rules in property purchasing) में करते हैं तो नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार रहें। यह जानकारी छिपाना भी आपको भारी पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड के बिल को लेकर नियम-


क्रेडिट कार्ड (credit card bill) का बिल भुगतान करते समय ध्यान रखें कि इसकी लिमिट 1 लाख रुपये या इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इतनी राशि का कैश में भुगतान करते हैं तो आयकर विभाग के नोटिस का आपको (income tax notice) सामना करना पड़ेगा। एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपये से अधिक का भुगतान जैसे भी करें, आयकर विभाग (income tax department) इस पर नोटिस भेजकर स्रोर्स पूछ सकता है।

शेयर बाजार में कैश में निवेश पर नियम-


अगर आप शेयर बाजार में निवेश (investment tips) करते हैं तो म्यूचुअल फंड (mutual fund) या बॉन्ड के लिए 10 लाख या इससे अधिक रुपयों का नकद में लेनदेन (cash transaction limit)   करते हैं तो आपको नोटिस (IT notice rules) मिल सकता है। विभाग आपसे इन पैसों का सोर्स पूछ सकता है, जिसका आपको तय समय में जवाब देना होगा।  ऐसे में बैंकिंग सिस्टम से ही लेनदेन सही रहेगा।