FD में निवेश करने वालों को होगा मोटा मुनाफा, ये बैंक दे रहा 9% से ज्यादा ब्याज
FD Interest Rate : एफडी में पैसे लगाने वाले निवेशक अब मालामाल होने वाले हैं। बता दें कि देश के सभी बैंक समय समय पर एफडी की ब्याज दर को अपडेट करते रहते हैं। हाल ही में कई बैंक निवेशकों को एफडी पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अगर आप एफडी निवेश करने की सोच रहे हैं तो अब कम समय में ही मोटा रिटर्न बना सकते हैं। आईये जानते हैं।
HR Breaking News - (Fixed Deposit)। आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर कोई भविष्य के लिए कुछ न कुछ पैसे जोड़ने की कोशिश करता है। वैसे तो बाजार में कई ऐसे निवेश ऑप्शन हैं, जहां पैसा लगाकर कम समय में मोटा पैसा बना सकते हैं। लेकिन, बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न पाना यह भी एक मुश्किल काम है। ऐसे में जब बात सुरक्षित निवेश की आती है तो एफडी (FD) यानी फिकस्ड डिपॉजिट का जिक्र होता है।
दरअसल, एफडी (FD Rate) भारतीय लोगों की सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प है। युवा से लेकर सीनियर सिटीजन हर कोई एफडी में निवेश करना पसंद करता है। इसके पीछे सबसे अहम वजह यह है कि एफडी में पैसा सुरक्षित रहता है और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है। अगर आप भी FD में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो ये सही मौका है। इस समय देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक एफडी पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।
एफडी में निवेश करने वाले आज ही कर लें ये काम -
अगर आप एफडी (FD) पर 9.10 फीसदी सालाना ब्याज दर पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आज (31 मई) का ही समय है। अगर आप आज 9.10 प्रतिशत रेट पर एफडी बुक कर लेते हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने 1 जून, 2025 से एफडी ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान कर दिया है।
ऐसे में ग्राहकों के पास ज्यादा ब्याज कमाने का मौका सिर्फ आज के लिए ही बचा है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक इस समय बाजार में सबसे अधिक ब्याज दे रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन के लिए 5 साल की एफडी पर प्रति वर्ष 9.10 फीसदी तक ब्याज प्रदान कर रहा है।
1 जून के बाद एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज -
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस (Suryodaya Small Finance FD Interest Rate) बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है और यह ब्याज दरें 1 जून से लागू होंगी। जून की पहली तारीख से ग्राहकों को FD पर ब्याज दरें 4 फीसदी से 8 फीसदी के बीच होंगी।
वहीं, 5 साल की एफडी पर ब्याज (FD Rate) दर 8.6 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दी गई।
सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी दरें 4.4 फीसदी से 8.4 फीसदी तक होंगी। सभी टेन्योर पर 0.10 फीसदी की कटौती की गई है। वहीं, 5 साल की एफडी पर 0.70 फीसदी की कटौती की गई है, जो 9.10 फीसदी से घटकर 8.40 फीसदी रह जाएगी।
आम ग्राहकों के FD की नई दरें
7 से 14 दिन- 4.00 फीसदी
15 से 45 दिन- 4.25 फीसदी
46 से 90 दिन- 4.50 फीसदी
91 दिन से 6 महीने- 5.00 फीसदी
6 महीने 1 दिन- 7.25 फीसदी (सालाना यील्ड 7.45%)
6 महीने 1 दिन से 9 महीने- 5.50 फीसदी
9 महीने से कम 1 साल- 6.00 फीसदी
1 साल- 7.90% (सालाना यील्ड 8.14 फीसदी)
1 साल से 15 महीने- 8.00 फीसदी
15 से 18 महीने- 8.25 फीसदी
18 महीने से 2 साल- 8.10 फीसदी
2 साल से 30 महीने- 8.15 फीसदी
30 से 36 महीने- 8.40 फीसदी
3 साल से कम 5 साल- 6.75 फीसदी
5 साल- 8.00 फीसदी
5 साल से 10 साल- 7.25 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए FD की नई दरें -
7 से 14 दिन- 4.40 फीसदी
15 से 45 दिन- 4.65 फीसदी
46 से 90 दिन- 4.90 फीसदी
91 दिन से 6 महीने- 5.40 फीसदी
6 महीने 1 दिन- 7.65 फीसदी (सालाना यील्ड 7.87 फीसदी)
6 महीने 1 दिन से 9 महीने- 5.90 फीसदी
9 महीने से कम 1 साल- 6.40 फीसदी
1 साल- 8.30 फीसदी (सालाना यील्ड 8.56 फीसदी)
1 साल से 15 महीने- 8.40 फीसदी
15 से 18 महीने- 8.65 फीसदी
18 महीने से 2 साल- 8.50 फीसदी
2 साल से 30 महीने- 8.55 फीसदी
30 से 36 महीने तक 8.80 फीसदी (सालाना यील्ड 9.09 फीसदी)
3 साल से कम 5 साल- 7.15 फीसदी
5 साल- 8.40 फीसदी
5 से 10 साल- 7.65 फीसदी
