Income Tax Notice : मजदूर के घर इनकम टैक्स ने भेजा 314 करोड़ का नोटिस, जानिये पूरा मामला
IT Notice : इनकम टैक्स विभाग द्वारा देश में हो रही हर ट्रानजेक्शन पर नजर रखी जाती है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति विभाग के नियमों के खिलाफ जाकर कोई भी वित्तीय लेन देन (financial transaction) करता है तो इस स्थिति में इनकम टैक्स विभाग द्वारा तुरंत ही उस व्यक्ति को नोटिस भेज दिया जाता है। हाल ही में इनकम टैक्स विभाग (income tax department) ने मजदूर के घर 314 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस नोटिस को देखने के बाद मजदूर का पूरा परिवार सदमे में पहुंच गया है।

HR Breaking News - (Income Tax Notice of 314 crore)। अगर कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स के नियमों के खिलाफ जाकर वित्तीय लेन देन करता है तो इस स्थिति में इनकम टैक्स विभाग द्वारा उस व्यक्ति को नोटिस भेज दिया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कुछ तकनिकी दिक्कतों की वजह से विभाग द्वारा कुछ ऐसे लोगों को करोड़ों का नोटिस (Income Tax Notice) भेज दिया जाता है
जिनके लिए दो वक्त की रोटी का गुजारा कर पाना भी मुश्किल होता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इनकम टैक्स विभाग ने एक मजदूर के घर पर 314 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इसकी वजह से दिहाड़ी करने वाले मजदूर समेत उसके पूरे परिवार को परेशानी हो रही है।
इस व्यक्ति के खिलाफ आया नोटिस-
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक मजदूर को आयकर विभाग (income tax department) ने 314 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस को देखकर मजदूर की पत्नी की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है। चंद्रशेखर कोहाड़ नामक यह मजदूर मुलताई में मजदूरी (income tax notice to laborer) करता है। चार साल पहले वह नागपुर में पेटी ठेकेदारी करता था और उसने श्रीनाथ मंगलम बैंक में खाते को ओपन कराया था।
विभाग ने भेजा 314 करोड़ रुपये का नोटिस-
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (betul news) में हाल ही में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामले के दौरान इनकम टैक्स विभाग ने एक मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने 314 करोड़ रुपए का नोटिस (income tax notice of rs. 314 crore) भेजा है। इस नोटिस के मिलने के बाद मजदूर (trouble for laborer) की पत्नी की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है। उसे नागपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
परिवार के लोगों को भी हुई परेशानी
मजदूर चंद्रशेखर कोहाड़ मुलताई में मजदूरी (IT Notice of 314 cr.) करके अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। उसे इनकम टैक्स विभाग से 314 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस की वजह से परिवार में हड़कंप मच गया है। नोटिस में चंद्रशेखर का नाम लिखा गया था। चंद्रशेखर (IT Notice for Chandrashekhar) पेशे से एक मजदूर हैं और मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। महीने में मुश्किल से 15 हजार कमा पाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बड़ा नोटिस (it notice for cash withdrawal) देखकर उनका परिवार तनाव में आ गया। उनकी पत्नी तो सदमे में ही चली गईं।
इस बैंक में हैं चंद्रशेखर का खाता-
चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 4 साल पहले नागपुर (nagpur news) में पेटी ठेकेदारी और दूध का काम किया करते थे। उस समय वह रोजाना 200 से 300 रुपए बचा लिया करते थे। इन पैसों की बचत (saving account) करने के लिए उन्होंने श्रीनाथ मंगलम नामक एक बैंक में खाते को ओपन कराया था। वे बैंक एजेंट के जरिए रोजाना पैसों को जमा करते थे।
बैंक मैनेजर पर भी लगाए गए आरोप-
चंद्रशेखर का मानना है कि उनके साथ बैंक मैनेजर (bank manager) ने धोखा किया है। चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बचत खाते से उनका मोबाइल नंबर (Mobile no. linked to bank account) लिंक नहीं था, इसलिए उन्हें खाते में हो रही ट्रांजेक्शन से जुड़े मैसेज भी नहीं आते थे। बैंक एजेंट (Bank Agent) उनका पासबुक भी अपने पास रखता था। वह रोजाना पैसे लेने के बाद डायरी में साइन करवा लिया करता था।
ये लोग भी हुए शिकार-
चंद्रशेखर सिर्फ अकेले ही इस धोखाधड़ी (IT scam) का शिकार नहीं हुए हैं। उनके साथ नागपुर के 20 और लोग भी इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। फिलहाल के बारे में बात करें तो ये पता नहीं चल पाया है कि मजदूर के पास 314 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस (income tax notice) किस तरह से आया है। इस बात की जांच होना अभी बाकी है।