home page

Income Tax Notice : 15 हजार कमाई करने वाला निकला करोड़ों का मालिक, इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 315 करोड़ का नोटिस

Income Tax Notice : आयकर विभाग की ओर से लोगों को लगतार नोटिस भेजे जा रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष की आईटीआर भरने का टाइम जा चुका है। वहीं, आयकर विभाग टैक्स छुपाने वाले मामलों को लेकर गंभीरता से कदम उठा रहा है। लगातार लोगों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। 

 | 
Income Tax Notice : 15 हजार कमाई करने वाला निकला करोड़ों का मालिक, इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 315 करोड़ का नोटिस

HR Breaking News (Income Tax Notice) आयकर के नियमों के अनुसार कर छुपाना किसी भी व्यक्ति को बहुत महंगा पड़ सकता है। आयकर के नियम सभी पर लागू होते हैं। आयकर विभाग लगातार लोगों को नोटिस भेजकर कार्रवाई करता है। वहीं, कुछ नोटिस कम कमाई वालों को भी भेजे गए हैं, आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

 

 

मजदूर को 314 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा


हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें मध्य प्रदेश के बैतूल में मजदूर को आयकर विभाग ने 314 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस देख मजदूर की पत्नी की तबीयत भी खराब हो गई है। ऐसे में इनकम टैक्स का नोटिस (Income Tax Notice) मिलते ही मजदूर परिवार हैरान है।

मजदूरी करना है चंद्रशेखर


जिसको नोटिस मिला है उनका नाम चंद्रशेखर कोहाड़ है। चंद्रेशेखर को इतने रुपये का नोटिस मिलने से वो हैरान हैं। मजदूर मुलताई में मजदूरी का काम करता है। चंद्रशेखर चार वर्ष पहले नागपुर में पेटी ठेकेदारी करता था और उसने श्रीनाथ मंगलम बैंक में खाता खुलवाया था।

एमपी का हैरान कर देने वाला मामला


यह हैरान करने वाला मामला बैतूल जिले का है। आयकर विभाग की ओर से एक मजदूर को विभाग ने 314 करोड़ रुपये का नोटिस (Income Tax Notice) भेजा है। नोटिस मिलने पर मजदूर की पत्नी की तबीयत खराब हो गई है। 

15 हजार कमाता है चंद्रशेखर


मजदूर चंद्रशेखर महीने के 15 हजार रुपये कमाता है। मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। महीने में मुश्किल से 15 हजार कमाने वाले को 300 करोड़ से ज्यादा का टैक्स नोटिस हैरान कर रहा है। इससे पत्नी भी सदमें में है। 

धोखे के लगाए आरोप


चंद्रशेखर ने 4 साल पहले नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध का काम किया था। उनका दावा है कि वह रोजाना 200 से 300 रुपये बचा लेते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक बैंक में खाता खुलवाया था। एजेंट के माध्यम से रुपये जमा कराते थे। उन्होंने बैंक मैनेजर पर धोखा देने का आरोप लगाया है। 

खाते से नहीं था नंबर लिंक


चंद्रशेखर के अनुसार उनके साथ बैंक मैनेजर ने धोखा किया है। चंद्रशेखर ने बताया कि उनके बचत खाते से उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं था। इस वजह से उनको कोई संदेश भी प्राप्त नहीं हुआ। बैंक एजेंट उनका पासबुक भी अपने पास रखता था। पैसे लेकर वह एक डायरी में साइन कराता था। 


पहले भी आ चुके ऐसे मामले


 देश में आयकर के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। यह पहला मामला नहीं है। आयकर विभाग की ओर से कई लोगों को पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं। इससे सामने आ रहा है कि किसी ने किसी अन्य के डॉक्यूमेंट प्रयोग करके धोखाधड़ी कर रुपए बचाए हैं।

News Hub