home page

Income Tax Notice : अब बैंक खाते से कम पैसे निकालने वालों पर इनकम टैक्स विभाग का एक्शन, धड़ाधड़ भेजे जा रहे नोटिस

Income Tax Rules :कई लोग यही सोचते हैं कि बैंक खाते में अधिक रुपये जमा कराने या निकालने पर आयकर विभाग (income tax department) कार्रवाई करता है, लेकिन अब विभाग ने खाते से कम रुपये निकालने वालों को निशाना बनाया है। विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को नोटिस (income tax notice) भी भेजे जा रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है इसका बड़ा कारण।

 | 
Income Tax Notice : अब बैंक खाते से कम पैसे निकालने वालों पर इनकम टैक्स विभाग का एक्शन, धड़ाधड़ भेजे जा रहे नोटिस

HR Breaking News (IT Notice Rules)। इनकम टैक्स विभाग ने अब टैक्स के मामलों में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बैंक खातों (bank account rules) में जमा लोगों की धनराशि पर तो विभाग नजर रखता ही है, अब खातों से पैसे निकालने वालों पर भी आयकर विभाग (IT department rules) की नजरें टेढ़ी हो गई हैं।

 

बैंक खाते (bank account news) से जो लोग कम पैसे निकाल रहे हैं उन पर भी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इन लोगों को विभाग धड़ाधड़ नोटिस (IT notice rules) भेज रहा है। आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो विभाग के इन नियमों को जरूर जान लें।

 


इन लोगों से मांगा खर्च का ब्यौरा 


आयकर विभाग (income tax ke niyam) ने हाल ही में बैंक खातों से बहुत कम पैसे निकालने वालों से खर्च की भी डिटेल मांग ली है। इस डिटेल में इन लोगों द्वारा घरेलू व बाजार स्तर पर किए जाने वाले हर छोटे बड़े खर्च का आंकड़ा मांगा  है।

आयकर विभाग (IT action on taxpayers) इससे चेक करना चाहता है कि कहीं ये लोग खाते से कम पैसे निकालकर सालाना आय व असली आमदनी की जानकारी तो नहीं छिपा रहे।

इसलिए उठाया विभाग ने कदम  


आयकर विभाग डेटा एनालिटिक्स (data analytics system) के माध्यम से टैक्स चोरी (tax evasion) करने वालों पर लगाम कसना चाहता है। इसके तहत बैंक खाते से कम पैसे निकालने वाले कई लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस दिया है। 

यह कहना है अधिकारियों का


इस बारे में कुछ अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने आईटीआर (income tax return) में अपनी आमदनी अधिक दिखाई थी और खर्च बहुत कम सामने आए हैं, उन लोगों को ही नोटिस (IT notice) भेजे हैं। कमाई अधिक होना और खर्चे कम करना शक पैदा करता है कि कहीं ये लोग कम खर्चे दिखाकर कर चोरी तो नहीं कर रहे।

परिवार के सदस्यों की जानकारी भी मांगी


कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग (income tax department) ने व्यक्तिगत खर्चों के अलावा ऐसे लोगों के परिवार के सदस्यों की संख्या की जानकारी भी मांगी है। इसमें परिवार के सदस्यों की वार्षिक आय  और पैन नंबर (PAN number) भी मांगे हैं।

पूछी गई जानकारी न देने पर आयकर विभाग उस परिवार द्वारा सालभर में एक करोड़ रुपये की निकासी किए जाने की बात भी मान सकता है। यानी विभाग के शिकंजे में जानकारी न देने वाले फंस सकते हैं।

इस कारण हुआ विभाग को संदेह 
 

इनकम टैक्स (income tax rules) से जुड़े जानकार व कुछ अधिकारी मान रहे हैं कि विभाग को कम पैसे खाते से निकालने वाले लोगों पर इसलिए शक हुआ है क्योंकि वे कम पैसे खाते (bank account news) से निकालने के बावजूद शानदार लाइफस्टाइल कैसे जी रहे हैं।

ये नोटिस स्पेशल टैक्सपेयर्स (taxpayers news) को भेजे गए हैं न कि सामान्य लोगों को। इससे यह संदेह होता है कि इसमें इनकम का कोई छिपा हुआ स्रोत हो सकता है। इसी कारण विभाग ने इन लोगों से सभी खर्चों का ब्योरा मांग लिया है।