Income Tax : यस बैंक को थमाया 2210 करोड़ का नोटिस, ग्राहकों पर पड़ेगा यह असर
Income Tax Notice : इनकम टैक्स विभाग अब बैंकों की ओर से टैक्स नियमों का पालन न किए जाने पर सख्त हो गया है। इसी के तहत यस बैंक (IT notice to yes bank) को 2210 करोड़ का नोटिस थमा दिया गया है। इसका असर अब यस बैंक के ग्राहकों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। अगर आप भी यस बैंक के उपभोक्ता हैं तो इस अपडेट को जरूर जान लें।
HR Breaking News : (IT notice to bank)। जैसे ही इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स की डिमांड करते हुए यस बैंक को टैक्स डिमांड नोटिस (Tax Demand Notice) थमाया तो अन्य बैंकों के भी कान खड़े हो गए हैं। टैक्स के मामलों में इनकम टैक्स विभाग बैंकों पर भी सख्त हो गया है।
यह नोटिस विभाग ने आइटीआर फाइलिंग (ITR filing) के आधार पर भेजा है। दूसरी ओर बैंक ने भी इस मामले में अपनी सफाई पेश की है। हालांकि अभी इस मामले में कार्रवाई जारी है। इसका असर यस बैंक के लाखों ग्राहकों पर भी पड़ेगा। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला और नोटिस (yes bank notice) दिए जाने का कारण।
बैंक की ओर से दी गई यह सफाई-
करीब 2210 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस (tax demand notice to yes bank) मिलने के मामले को लेकर यस बैंक ने सफाई देते हुए कहा है कि मूल असेसमेंट आदेश में निर्धारित कुल आय को समान रहना चाहिए था। बैंक के विरुद्ध टैक्स डिमांड करना बैंक (bank news) की ओर से गलत बताया गया है।
यस बैंक का कहना है कि इस मामले में बैंक पूरी स्थिति को प्रमाणित कर सकता है और उसके पास इसके लिए सुबूत भी हैं। बैंक के सही संचालन के लिए भी पर्याप्त संसाधन हैं। बैंक ने इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग में भी सब कुछ स्पष्ट कर दिया था। शेयर बाजार (share market) को यस बैंक ने बताया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 30 सितंबर, 2021 को एससमेंट ईयर 2019-20 के लिए बैंक को यह नोटिस मिला था।
रीअसेसमेंट का है मामला-
बता दें कि बैंक को यह नोटिस पहले दाखिल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) के अनुसार रिफंड प्राप्त करने के बाद थमाया गया था। अप्रैल 2023 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मामले को फिर से रीऑपन किया है। रीअसेसमेंट आदेश 28 मार्च को नेशनल फेसलेस असेसमेंट यूनिट के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने पारित किया था।
अब यस बैंक करेगा अपील-
यस बैंक ने अब कानून के तहत रीअसेसमेंट (reassessment notice to yes bank) आदेश के खिलाफ अपील करने पर विचार किया है। शेयर बाजार को भी बैंक ने यह जानकारी दी है। यह भी उल्लेखनीय है कि यस बैंक का शेयर पिछले सप्ताह के कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 16.88 रुपये पर बंद हुआ था। एक साल में यस बैंक के शेयरों में गिरावट आई है। ये 12 माह में 27 प्रतिशत से ज्यादा तक गिर गए हैं।
बैंक ने एक साल में पाया इतना मुनाफा-
वित्त वर्ष 2024-2025 की तीसरी तिमाही में यस बैंक (yes bank news) ने मुनाफे में बढ़ौतरी की है। यह तीन गुना बढ़कर 600 करोड़ से अधिक हो गया है। इससे पहले के वित्त वर्ष में यह करीब 230 करोड़ रुपये था। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर की तिमाही की बात करें तो बैंक की ब्याज से ही आय 7,830 करोड़ रुपये के लगभग बढ़ी है। अब बैंक की कुल इनकम 9,341 करोड़ (yes bank income) रुपये हो गई है। यह बैंक के संचालन के अनुरूप है। दावा किया जा रहा है कि इससे ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
