home page

Income tax notice : मजदूर को भेजा 314 करोड़ का नोटिस, मच गया हड़कंप

Income tax notice : हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें इनकम टैक्स विभाग की ओर से गरीब लोगों को आयकर बकाया होने का नोटिस भेजा गया है। ऐसा ही एक मामला अब मध्यप्रदेश में भी सामने आया है। यहां के मजदूर को विभाग ने करोड़ों रुपये का नोटिस भेज दिया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आम लोगों को भी ऐसे ही कई नोटिस विभाग की ओर से भेजे गए थे। आरोप है कि उनके कागजातों का गलत इस्तेमाल किया गया है। अब एक बार फिर से ऐसा मामला सामने आने से हडकंप मंच गया है। पीड़ित मजदूर को मो समझ ही नहीं आ रहा है कि उसके साथ यह कैसे हो सकता है। 

 | 
Income tax notice : मजदूर को भेजा 314 करोड़ का नोटिस, मच गया हड़कंप

HR Breaking News : (Income tax notice) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मजदूर को आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये का नोटिस भेजा है, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। सामान्य रूप से मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे चंद्रशेखर की दुनिया उस वक्त बदल गई, जिस समय उन्हें इनकम टैक्स विभाग (tax notice) का नोटिस मिला। 

किराए के घर में रहते हैं चंद्रशेखर


आयकर विभाग ने उन्हें टैक्स देनदारी के लिए नोटिस (notice for tax liability) भेजा था। चंद्रशेखर किराए के घर में रहते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आयकर विभाग की ओर से मिले इस करोड़ों रुपये के टैक्स बकाया के नोटिस का क्या करें। 


दिहाड़ी मजदूर के नाम करोड़ों का टैक्स बकाया


यह मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से है। एमपी में  दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजर बसर करने वाले चंद्रशेखर के नाम पर इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेज दिया है।  महाराष्ट्र के इनकम टैक्स  ऑफिसर ने मुलताई नगर पालिका से किसी व्यक्ति की संपत्ति से जुड़ी जानकारी (property related information) मांगी थी। 


जिस इंसान की संपत्ति मांगी वह चंद्रशेखर पंडित राव कोहाड़ के नाम पर थी। जब मामले में जांच की गई तो यह जमीन हकीक्त में मनोहर हरकचंद नाम के शख्स के नाम पर दर्ज है।  वहीं, मुलताई नगर पालका ने अपनी जांच रिपोर्ट इनकम टैक्स विभाग के पास भेज दी है। 

चंद्रशेखर को भेजा 314 करोड़ का नोटिस


Income Tax Department ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले चंद्रशेखर के नाम 314 करोड़ रुपये का आयकर बकाया का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद से यह मजदूर काफी परेशान है। चंद्रशेखर की हर रोज की कमाई बहुत ही कम है। वहीं, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह मामला जमीन और लेन-देन में गड़बड़ी का है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मामले से जुड़ी सही जानकारी आयकर विभाग को भेज दी है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।  

चंद्रशेखर की रोज की कमाई मात्र 300 रुपये


मुलताई के गांधी वार्ड में किराए के मकान में  रहने वाले चंद्रशेखर को आयकर विभाग का नोटिस (Income tax notice) मिला है। वह किराए के मकान मे रहते हुए मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। पुरे दिन मेहनत मजदूरी करने के बाद भी उनकी हर रोज की कमाई 200 से 300 रुपये तक ही होती है। वहीं, प्रशासन को भी चंद्रशेखर को खोजने में कुछ दिनों का समय लगा। 


बैंक खाते से हुआ भारी लेन-देन


इस मामले की जांच अभी की जा रही है। मामले की आरंभिक जांच में शक की सुई नागपुर की एक बैंक पर जा रहा है। इस बैंक में करीब 4 वर्ष पहले चंद्रशेखर ने अपना चालू खाता खुलवाया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसी खाते का दुरुपयोग किया गया है। 


इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, उस बैंक खाते से काफी ज्यादा वित्तीय लेन-देन हुआ है। इसी वजह से आयकर विभाग ने 314 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। वहीं, इस मामले में फंसे चंद्रशेखर फिलहाल कानूनी सहायता ले रहे हैं। वह अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

नोटिस मिलने से परेशान है पूरा परिवार 


इस मामले में पीड़ित मजदूर चंद्रशेखर पंडित राव कोहाड़ ने बताया कि यह नोटिस मिलने के बाद से उनकी जिंदगी बदल गई है। इतनी बड़ी रकम के बारे में उन्होंने कभी अपने सपनों में भी नहीं सोचा था। जब से यह नोटिस मिला है तब से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गए हैं। इस पूरे मामले के बाद एक ओर जहां उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है, दूसरी ओर वह स्वयं भी दिल की बीमारी से जूझ रहा हूं।


क्या कहते हैं अधिकारी


प्रभारी सीएमओ, मुलताई जीआर देशमुख ने बताया कि उन्हें अस मामले में उक्त व्यक्ति की प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी साझा करने के आदेश मिले थे। जांच में सामने आया कि वह जमीन चंद्रशेखर के नाम पर दर्ज ही नहीं है। जो भी जानकारी हमें प्राप्त हुई है वह पूरी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेज दी गई है।