Income Tax Notice : एक दिन में इस लिमिट से ज्यादा कैश में किया लेनदेन, इनकम टैक्स विभाग घर भेज देगा नोटिस
Income Tax Rules for Cash: डिजिटल पेमेंट का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। आज चाहे किसी के पास भी पैसे भेजने हों या फिर खाते में मंगवाने हों। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती। घर बैठे एक क्लिक पर कहीं भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग टैक्स से बचने के लिए कैश में ट्रांजेक्शन करते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि एक दिन में लिमिट से ज्यादा कैश लेनदेन करने से आयकर विभाग शिकंजा कर सकता है। इनकम टैक्स विभाग नोटिस भी जारी कर सकता है। चलिए जानते हैं -

HR Breaking News - (Income Tax Notice)। डिजिटल युग के इस बढ़ते दौर में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं। बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। यहां तक कि किसी के पास पेमेंट करने के लिए बैंक में जाकर लाइनों में नहीं लगना पड़ता। फोन के जरिए आसानी से घर बैठे कहीं भी पैसे भेज सकते हैं और मंगवा भी सकते हैं।
लेकिन इसके बावजूद आज भी कैश लेनेदेन करना अधिक पसंद करते हैं और इसे डिजिटल पेमेंट से ज्यादा सेफ भी मानते हैं। यदि आप भी दिन में कई बार कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transaction Limit) करते हैं तो आपको इनकम टैक्स से जुड़े नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, अगर आप लिमिट से अधिक दिन में कैश ट्रांजेक्शन (Cash Transaction Rule)करते हैं तो आयकर विभाग (Income Tax Notice) घर नोटिस भेज सकता है और कार्रवाई कर सकता है। इसलिए कैश ट्रांजेक्शन की सीमा जानना बेहद जरूरी है।
कैश ट्रांजैक्शन
डिजिटल पेमेंट के इस दौर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की निगरानी भी ज्यादा बढ़ी है. अक्सर लोगों को लगता है डिजिटल पेमेंट हो या फिर कैश का लेन-देन, आप डिपार्टमेंट को नहीं बताएंगे उन्हें पता नहीं चलेगा।
असल में ऐसा कैश ट्रांजेक्शन वालों को ज्यादा लगता है.जी हां इनकम टैक्स विभाग बड़े कैश ट्रांजैक्शन (cash transaction) पर अपनी पूरी नजर रखता है.ऐसे में कैश लेते में आप एक गलती भी करेंगे तो इनकम टैक्स का नोटिस मिल जाएगा।
कैश ट्रांजेक्शन के नियम -
आमतौर पर लोग जितना मन करता है कैश ले लेते हैं। लेकिन यह कदम बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। बता दें कि यदि आप 2 लाख से अधिक कैश लेते हैं तो आपको भारी जुार्मना भरना पड़ सकता है। इसको लेकर इनकम टैक्स एक्ट का सेक्शन 269ST (Income Tax Act Section 269ST) है। इस एक्ट के तहत, एक दिन में 2 लाख रुपये से अधिक का कैश एक दिन में लेना प्रतिबंधित है। ये 2 लाख का कैश किसी से चाहे सिंगल ट्रांजैक्शन में लिया गया हो या फिर कई ट्रांजैक्शन में मिलाकर हो।
5 लाख कैश ट्रांजेक्शन पर कार्रवाई -
अगर कोई व्यक्ति एक दिन में 5 लाख रुपये तक का कैश लेता है और ऐसे में आयकर विभाग नोटिस (Income Tax Notice) जारी कर देता है तो नोटिस के रिप्लाई में व्यक्ति अगर उस आय के स्त्रोत की सही जानकारी नहीं दे पाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
इसके अलावा व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है और भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि 5 लाख कैश की यह लिमिट बैंकों और पोस्ट ऑफिस से विड्रॉल किए गए कैश पर पर अप्लाई नहीं की होता है।
एक दिन में कितनी कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं?
सेक्शन 269ST (Section 269ST ) के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक दिन 2 लाख रुपये से अधिक कैश लेनदेन नहीं ले सकता है। सिंगल ट्रांजैक्शन भी 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। नियमों के अनुसार एक दिन में एक ही इंसान से 2 लाख रुपये से अधिक कैश आप नहीं ले सकते हैं। यदि आयकर विभाग के इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
कैसे करें ट्रांजेक्शन -
यदि आप बड़ी अमाउंट में कैश पेमेंट लेने जा रहे हैं या पर किसी काम से किसी व्यक्ति को देने वाले हैं तो ऐसी स्थिति में हमेशा कोशिश करें कि वह ट्रांजेक्शन NEFT, RTGS, UPI जैसे बैंकिंग ऑप्शन के जरिए ही करें।
इन ऑप्शन से ट्रांजेक्शन करने से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिलने वाले नोटिस से आप बच सकते हैं, साथ ही इससे फाइनेंशियल ट्रांसपेरेंसी भी मैनेज रहेगी। ऐसे मे जहां तक हो 2 लाख से अधिक कैश लेने से हर किसी को बचना चाहिए।