home page

Income Tax : स्पेशल 26 देख बन गए इनकम टैक्स के अधिकारी, व्यापारियों के यहां छापे मारकर वसूले लाखों रुपये

Income Tax : यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली के एक गैंग ने फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर कई जगह रेड मारी. व्यापारियों को डरा धमकाकर उनसे हजारों रुपये वसूले... आइए नीचे खबर में जानते है इस मामले को विस्तार से। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली के एक गैंग ने फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर कई जगह रेड मारी. व्यापारियों को डरा धमकाकर उनसे हजारों रुपये वसूले. गैंग अगली वारदात को अंजाम देने जा रहा था. मगर, इससे पहले सैया थाना क्षेत्र में आगरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

आगरा के अपर पुलिस आयुक्त सूरज रॉय ने बताया कि आगरा पुलिस सैया थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोका और तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले. इसमें फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी का प्रमाण पत्र भी था. 

2000 के नोट बदलवाने के बहाने जा रहे थे लूट करने-

इस कारण पुलिस को उन पर शक हुआ और उनसे पूछताछ करने लगी. आरोपियों ने पहले पुलिस को सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि वह फर्जी अधिकारी बनकर व्यापारियों के यहां छापा मारते हैं. 
अभी वह 2000 रुपये के नोट बदलवाने के बाहने पैसे लूटने जा रहे थे. मगर, उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया.

फिल्म स्पेशल 26 देखकर कई वारदातों को दिया अंजाम-

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इसी तरह से पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. फिल्म ‘स्पेशल 26’ देखकर उन्हें फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनने का आइडिया मिला था. इसके बाद कई व्यापारियों से वे हजारों रुपये वसूल चुके हैं. 

गैंग पहले व्यापारियों के ठिकाने पर जाकर रेकी करता था. इसके बाद उन्हें जहां लगता था कि कालाधन हो सकता है, वहां वे फर्जी अधिकारी बनकर रेड मारते थे. कालाधन के कारण व्यापारी पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराते थे.

कई फर्जी परिचय पत्र और दस्तावेज समेत कैश बरामद- 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों से 5,100 नगद, इनकम टैक्स अधिकारी का फर्जी परिचय पत्र, फर्जी आधार कार्ड, समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि गैंग में सात लोग शामिल हैं. इसमें से छह आरोपी दिल्ली के हैं, जबकि एक आरोपी नोएडा का रहने वाला है.

पुलिस ने सातों आरोपियों जितेंद्र, रितेश, गुलाब, वीरू, सुशील, गुलफाम और वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.