Income Tax Raid : नोट गिनते गिनते मशीने भी दे गईं जवाब, 23 किलो मिला सोना, आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
Income Tax Raid : आयकर विभाग देश में रुपयों के लेन देन पर नजर रखता है। ट्रांजेक्श चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, आयकर विभाग इसपर पैनी नजर रखता। आयकर विभाग की नजर जिसपर पड़ जाती है तो उसके धन का रिकॉर्ड जमीन खोद कर भी निकाल लेते हैं।
HR Breaking News (Income Tax Raid) आयकर विभाग देश में समय समय पर कार्रवाई करता रहता है। जहां भी टैक्स की चोरी होती है, वहां इनकम टैक्स विभाग अपने दल बल के साथ पहुंचता है और ऐसी कार्रवाई करता है कि टैक्स चोरी करने वालों को देखकर ही पसीने आ जाते हैं। ऐसी ही एक रेड में आयकर विभाग ने तगड़ी रिकवरी की है और पेनाल्टी तो आपको चौंका देगी।
यह रेड हो गई इतिहास में दर्ज
उत्तरप्रदेश के कानपुर में आयकर विभाग की एक रेड इतिहास में दर्ज हो गई है। रेड के दौरान नोट गिनते-गिनते इनकम टैक्स के अधिकार भी थक गए तो मशीनें भी नोट गिनते हुए जवाब देने लगी। नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी।
अधिकारी भी रह गए दंग
दरअसल यह रेड इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर हुई थी। इस रेड में इनकम टैक्स के अधिकार भी दंग रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब इत्र कारोबारी के आवास पर यह रेड पड़ी तो नोट गिनते हुए मशीनें भी खराब हो गई। इस रेड (Income Tax Raid) में बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया।
3-4 दिन चली आयकर की रेड
आयकर विभाग की यह रेड 3-4 दिन तक चली। रेड में डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है। इस दौरान 23 किलो विदेशी सोना भी बरामद किया गया। इसके बाद कारोबारी को जेल भी जाना पड़ा।
लगाई गई अब पेनल्टी
इस केस में कारोबारी पर पैनल्टी भी लगाई गई है। बता दें कि कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन जिनके कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से 196 करोड़ रुपये नगद और 23 किलो सोना बरामद हुआ था।
पूरे प्रकरण में इत्र कारोबारी पर व उनकी फर्म पर 30-30 लाख (Income Tax Raid) रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। 23 किलो विदेशी सोना भी मिला था। इसपर डायरेक्टर आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने कार्रवाई की है।
17 महीने बाद लगाई गई पेनल्टी
इस इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid) में 17 महीने बाद जीएसटी विभाग ने अपना असेसमेंट पूरा करके इत्र कारोबारी पीयूष जैन को शो कॉज नोटिस जारी किया है। इसमें 496 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है। इसमें एजेंसी की अहमदाबाद की यूनिट ने दस्तावेजों की विस्तृत जांच करने के बाद यह असेसमेंट किया है।
दिसंबर 2021 में कानपुर के रहने वाले पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। जीएसटी विभाग के अनुसार पीयूष जैन ने अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की कंपनी से 3000 करोड़ रुपये का माल बेचा था। इस पर 466 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई थी। वहीं सोने पर 50 लाख की पेनल्टी लगाई गई।
