home page

Noida में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, मिला कुबेर का खजाना

IT Raid Noida :आयकर विभाग देश के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी नजर रखता है। लगातार नए-नए मामले आते रहते हैं, जहां आयकर विभाग की कार्रवाई में लोगों को पसीने छूट जाते हैं। इनकम टैक्स की अब एक नोएडा में बड़ी रेड हुई है। रेड के दौरान इतना रुपया मिला है कि मानो कुबेर का खजाना हो।

 | 
Noida में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, मिला कुबेर का खजाना

HR Breaking News (Income Tax News) इनकम टैक्स विभाग की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इस बड़ी कार्रवाई में इतने रुपए मिले हैं कि आयकर विभाग के अधिकारियों को गिनने में भी काफी समय लग गया। छापेमारी के दौरान नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं। विभाग को कई सबूत भी मिले हैं। जमीन की खरीद फरोख्त के मामले भी सामने आए हैं।

 

कहां पर हुई रेड

कुछ दिन पहले ही नोएडा में काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी (Income tax raid) की गई है। इस दौरान काफी मात्रा में पैसे मिले हैं। करोड़ों के लेनदेन के मामले भी सामने आए हैं। विभाग की ओर से तगड़ी कार्रवाई की गई है।

 

18 ठिकानों पर हुई जांच

उत्तर प्रदेश के नोएडा सहित 18 बाकी ठिकानों पर काउंटी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी (Income Tax Raid) के दौरान जांच की गई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी और बाकी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

क्या हुआ बरामद

आयक विभाग की कार्रवाई में 50 करोड़ रुपये का कैश, ज्वेलेरी, बुलियन बरामद किए गए। जांच के दौरान नकदी (IT Raid) लेनदेन व जमीन की खरीद फरोख्त के मामले आए। नकदी में टैक्स के बड़े खेल का अंदेशा जताया गया। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि जमीन को एनआरआई को महंगे दाम पर बेचकर पैसे को एक नंबर में किया गया था। इतना ही नहीं रकम को इधर से उधर रोकने के लिए दिल्ली और कोलकाता की तमाम बोगस कंपनियों का प्रयोग किया गया।

600 करोड़ की ट्रांजेक्सन का मामला

काउंटी बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर तो दबिश दी ही गई। साथ में नोएडा (Noida Income Tax) समेत देश में आयकर विभाग ने छापेमारी भी की। पांच करोड़ रुपये की नकदी मिली है। 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर फ्लैट बेचने के सबूत मिले हैं।