Income Tax Raid : कब और क्यों पड़ती है इनकम टैक्स की रेड, जानिये कौन सा सामान जब्त कर सकती है आयकर विभाग की टीम
Income Tax Raid rules : आपने अकसर देखा होगा की आयकर विभाग की टीम बड़े बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड करती है। करोड़ों रुपये कैश, कागजात आदि चीजें जब्त कर ली जाती है। लेकिन सवाल उठता है कि इनकम टैक्स विभाग की रेड क्यों पड़ती है। क्यों आयकर विभाग (Income Tax Department) दबिश देता है। क्या सामान टीम जब्त कर सकती है। रेड क्या होती है और सर्वे क्या होता है। सब बातों को इस खबर में जानिए।
Hr Breaking News (Income Tax Raid) : आयकर विभाग ने देश में बड़ी बड़ी रेड करके करोड़ों रुपये जब्त कर देश के राजस्व को बढ़ाया है। बड़े-बड़े कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स विभाग अकसर दबिश देता है। इनकम टैक्स की रेड के पीछे वाजिफ कारण होते हैं। कानूनी तौर पर इनक टैक्स विभाग (Income Tax) किसी के भी यहां टैक्स संबंधि मामलों में रेड और सर्वे कर सकता है। ऐसा भी नहीं है कि इनकम टैक्स विभाग की टीम आई है तो इसका मतलब रेड ही होगा। कई बार सर्वे भी होते हैं।
ये भी जानें : होम लोन को लेकर RBI के नए निर्देश, ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत
सर्वे और इनकम टैक्स विभाग की रेड में काफी फर्क होता है। भारत सरकार की ओर से नियम बनाए गए हैं, जिसमें एक तय सीमा के बाद इनकम पर टैक्स (Income tax raid) लगता है। इसको वसूलने का काम इनकम टैक्स विभाग को दिया गया है। इनकम टैक्स विभाग देश में कैश फ्लो पर नजर बनाए रखता है। अब सवाल उठता है कि फिर इनकम टैक्स विभाग कैसे नजर रखता है। क्यों रेड करता है।
टैक्स छिपाने के प्रयास करती हैं कंपनियां
इनकम टैक्स विभाग सभी ट्रांजेक्शन्स पर नजर रखता है। खासकर बड़ी ट्रांजेक्शन्स पर। बड़ी-बड़ी कंपनियां टैक्स के रुपये (tax money) बचाने के लिए कई प्रयास करते हैं। लेकिन, इनकम टैक्स विभाग इन ही प्रयासों को विफल करने के लिए कार्य करता है। आइए जानते हैं कि आयकर विभाग कब, क्यों, किसके स्थान पर रेड (income tax ki raid) करता है। जिसपर रेड पड़ती है वो क्या कर सकता है?
ये भी जानें : टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 15 लाख कमाई पर नहीं देना पड़ेगा एक रुपया भी टैक्स
जानिए क्या होती है आयकर रेड
आयकर विभाग पूरी कार्रवाई कानूनों के तहत करता है। आयकर विभाग की धारा-132 के अधिन आयकर अधिकारी किसी भी इंसान के कारोबार स्थल या फिर आवास पर रेड (raid of Income tax) कर सकता है। रेड करने के लिए कोई आइन निश्चित नहीं होता है। छापा कितने समय तक चले ये भी सुनिश्चित नहीं होता है। गड़बड़ मिलने पर आयकर विभाग (Income Tax Department) सामान व कैश की जब्ती भी करता है। जहां रेड होती है वहां पर किसी मौजूद किसी भी व्यक्ति की तलाशी लेने का अधिकार अधिकारियों के पास होता है। रेड के दौरान अधिकारी तिजोरी खोल सकते हैं, कहीं लगा लोग तोड़ सकते हैं। इस काम में पुलिस की मदद ली जा सकती है।
कब करता है आयकर विभाग रेड
देश के वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के अधिन आयकर विभाग आता है। ऐसी ही अन्य एजेंसियां भी हैं। ये केंद्रीय एजेंसियां इस बात का ध्यान रखती हैं कि किसने टैक्स भरा है, किसने नहीं। विभाग नजर रखता है कि कौन टैक्स दे रहा है कौन नहीं। कमाई में और टैक्स में कितना अंतर है। जिन पर शक होता है उनके खिलाफ सबुत जुटाए जाते हैं। वहीं खुफिया तंत्र की जानकारी पर भी विभाग कार्रवाई (Income tax raid rule) करता है। काला धन रखने वालों यानी टैक्स चोरी करने वालों के आवासों पर विभाग के अधिकारी टीम के साथ छापा मारते हैं।
अचानक पड़ता है Income Tax का छापा
आयकर विभाग के पास छापे के लिए कोई निश्चित समय नहीं होता। किसी भी समय आयकर का छापा पड़ (Income tax raid time) सकता है। ऐसा समय अधिकारी देखते हैं, जिसमें सामने वालो को कोई अंदाजा न हो और कुछ छीपाने या संभलने का मौका न मिले। इसमें रात हो या दिन, किसी भी समय आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम दबिश दे सकती है। आरोपी को दबोचने के लिए सब कुछ गुप्त रखा जाता है। टीम घर में तलाशी का वारंट साथ रखती है।
पुलिस की मिलती है मदद
आयकर की टीम छापे के समय पुलिस की टीम की भी मदद लेती है। इस दौरान कई बार तो अर्ध सैनिक बलों का प्रयोग भी होता है। यह सब किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए किया जाता है। आयकर विभाग (Income tax raid) की टीम कितने दिन तक भी छापा जारी रख सकती है। इस दौरान आयकर विभाग की अनुमति के बगैर कोई घर से बाहार आ जा भी नहीं सकता है। जब्ती भी इस दौरान की जा सकती है।
Income Tax की रेड में यह चीज नहीं की जा सकती जब्त
आयकर के छापे में कुछ सामान ऐसा भी होता है जिसको जब्त (Rights of IT raid Team) नहीं किया जा सकता। अगर किसी दुकान या शोरूम पर छापा पड़ा है तो वहां बेचने के लिए रखा सामान जब्त नहीं कर सकते हैं। इस दौरान संबंधित सामान के कागजात जब्त किए जा सकते हैं। सामान के बारे में लिख लिया जाता है। अगर भारी मात्रा में मिले कैश या फिर सोने का विवरण आयकर रिटर्न (ITR) में कर रखा है तो भी वह सामान जब्त नहीं हो सकता है।
इनकम टैक्स का छापा पड़ने पर ये हैं आपके पास अधिकार
आयकर विभाग की दबिश अचानक होती है। ऐसे में व्यक्ति घबरा भी जाता है। लेकिन इस स्थिति में हम टीम से वारंट और आईकार्ड दिखाने की मांग कर (Rights during IT raid) सकते हैं। वहीं घर में महिलाओं की तलाशी केवल महिला कर्मी ही कर सकती हैं। पुरुष ही टीम में हैं तो वह महिला की तलाशी नहीं ले सकते हैं। अधिकारी घर में किसी को खाना खाने व बच्चों को स्कूल जाने से भी नहीं रोक सकते।
क्या होता है इनकम टैक्स का सर्वे
इनकम टैक्स सर्वे रेड से काफी अलग होता है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 133ए के अधिन आयकर सर्वे किया जाता है। इनकम टैक्स सर्वे (income tax survey) आवास पर नहीं, बिजनेस साइट पर किया जा सकता है। अगर कंपनी के दस्तावेज घर पर हैं तो घर पर सर्वे हो सकता है। ये वर्किंग डेज में ही होता है। इसमें पुलिस नहीं होती ना ही कोई चीज जब्त की जा सकती है।