home page

income tax regime : 9 से 12 लाख है कमाई तो जानिये कौन सी रिजीम में बचेगा ज्यादा टैक्स

बजट 2023 में कई बदलावों का ऐलान किया है. इन बदलावों के बाद नई टैक्स रिजीम 7.5 लाख रुपये तक की सैलरी वाले लोगों के लिए बेहद आकर्षक बन गई है. क्योंकि उन्हें इतनी राशि तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 
 | 
income tax regime : 9 से 12 लाख है कमाई तो जानिये कौन सी रिजीम में बचेगा ज्यादा टैक्स

HR Breaking News (ब्यूरो) :  जब आपकी आय इस स्तर से ज्यादा हो जाएगी, तो आपको तीन लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर टैक्स देना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सेक्शन 87A द्वारा मिली रिबेट आपके लिए उपलब्ध नहीं होगा, अगर आपकी आय 7 लाख रुपये से ज्यादा है.


तो, क्या ओल्ड इनकम टैक्स रिजीम से ज्यादा टैक्स बचाने का मौका मिलता है. जब आपकी इनकम 9 लाख रुपये सालाना से बढ़कर 12 लाख रुपये सालाना पर पहुंच जाती है.

Owner's Right : इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा घर, मकान मालिक का हक समाप्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला


इसका जवाब हां है, लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि आप ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत मौजूद डिडक्शन का कितना इस्तेमाल कर पाते हैं. ज्यादातर टैक्सपेयर्स यह जानना चाहेंगे कि ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत उन्हें कम से कम कितने डिडक्शन की जरूरत होगी, कि वो न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स लायबिलिटी से मेल खा सकें.

इसके अलावा अगर आप इस स्तर से ज्यादा डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं, तो आपको ओल्ड टैक्स रिजीम को जारी रखना चाहिए. तो, आइए देख लेते हैं कि यह 9 लाख, 10.5 लाख और 12 लाख की सालाना इनकम पर कैसे काम करता है.


9 लाख की सालाना इनकम पर


अगर आपकी सालाना इनकम 9 लाख रुपये है, तो फिर 50,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन क्लेम करने के बजाय ज्यादा टैक्स बचत करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. आपको न्यू टैक्स रिजीम के तहत 40,000 रुपये का इनकम टैक्स देना होगा. अगर आप ओल्ड टैक्स रिजीम को चुनते हैं, और 2,12,500 रुपये के डिडक्शन क्लेम करते हैं, तो आप ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत भी समान टैक्स देंगे.

Owner's Right : इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा घर, मकान मालिक का हक समाप्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला


अगर आप ज्यादा टैक्स बचाना चाहते हैं, यह ओल्ड टैक्स रिजीम में ही संभव है. आप अलग-अलग डिडक्शन के लिए अपनी योग्यता चेक कर सकते हैं. अगर आप 2.13 लाख या उससे ज्यादा का डिडक्शन क्लेम करते हैं, तो आपकी टैक्स सेविंग ज्यादा होगी. अगर आप 4 लाख रुपये का कुल डिडक्शन क्लेम करते हैं, तो आपका टैक्स जीरो भी हो सकता है.


10.5 लाख रुपये की सालाना इनकम पर


अगर आपकी सालाना इनकम 10.5 लाक रुपये है, तो आपको नए टैक्स रिजीम के तहत 60,000 रुपये का इनकम टैक्स देना होगा. इसको बचाने का एक ही तरीका ओल्ड टैक्स रिजीम को चुनना और डिडक्शन को 2,62,500 रुपये तक पहुंचाना है. ऐसे में, आप ओल्ड टैक्स रिजीम के समान ही टैक्स देंगे.

Owner's Right : इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा घर, मकान मालिक का हक समाप्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला


आप जितना ज्यादा टैक्स बचाना चाहते हैं, तो आपको डिडक्शन क्लेम करना होगा. अगर आप 5.5 लाख रुपये का कुल डिडक्शन क्लेम करता है, तो आपका टैक्स शून्य हो जाएगा.


12 लाख की सालाना इनकम पर


अगर आपकी सालाना इनकम 12 लाख है, तो आपको न्यू इनकम टैक्स रिजीम के तहत 60,000 रुपये देने होंगे. ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत समान टैक्स देने के लिए, आपको कम से कम 3 लाख रुपये का डिडक्शन क्लेम करना होगा.

Owner's Right : इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा घर, मकान मालिक का हक समाप्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला


आप जितना ज्यादा डिडक्शन क्लेम करेंगे, आपकी टैक्स सेविंग उतनी ज्यादा होगी. अगर आपका कुल डिडक्शन 7 लाख रुपये हो जाता है, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना है.