home page

Income Tax Rule : घर में कैश रखने को लेकर क्या है नियम, गड़बड़ी मिली तो चुकाना होगा 137 प्रतिशत टैक्स

Income Tax New Rules : ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आजकल बेहद आसान है, इसके बावजूद घरों में कैश रखने वाले बहुत से लोग हैं। अधिकतर लोग इस बारे में भी अनजान हैं कि घर में कितना कैश (cash transaction rules) रख सकते हैं और इससे जुड़े खास नियम कौन कौन से हैं। इन नियमों के उल्लंघन पर 137 प्रतिशत टैक्स आपको चुकाना पड़ेगा यानी पूरी रकम से भी अधिक जुर्माना टैक्स के रूप  में आपको भरना पड़ सकता है। आइये जानते हैं इसे लेकर सभी नियमों के बारे में।

 | 
Income Tax Rule : घर में कैश रखने को लेकर क्या है नियम, गड़बड़ी मिली तो चुकाना होगा 137 प्रतिशत टैक्स

HR Breaking News - (cash limit at home)।  कैश में लेनदेन करने वाले अनेक लोग घरों में भी कैश रखते हैं। घर में कैश जमा (cash deposit rules at home) रखने का भी नियम होता है, लेकिन अधिकतर लोग इस ओर ध्यान ही नहीं देते और इनकम टैक्स (income tax department) के शिकंजे में फंस जाते हैं।

अगर आप भी कैश में लेनदेन करते हैं और घर पर कैश रखे हुए हैं तो इन नियमों को जरूर जान लें, नहीं तो आपको 137 प्रतिशत टैक्स (tax on home cash) भरना पड़ेगा। इसके अलावा और भी कई तरह की परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है।


पैसे का सोर्स होना चाहिए पता-


घर में नकदी रखने को लेकर वैसे तो कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन इस कैश का सोर्स ज्ञात होना चाहिए। आइटीआर (income tax return) में भी इसे जरूर दर्शाएं, नहीं तो घर में मिले कैश पर 137 फीसदी टैक्स (Tax on receiving cash at home) चुकाने को तैयार रहना होगा।

अगर आपके पास इस पैसे का ज्ञात सोर्स नहीं है तो आयकर विभाग घर में छापा (IT raid) मारा सकता है। विभाग पूछ सकता है कि आपके पास यह पैसा कहां से आया तो आपको संतुष्टिपरक जवाब देना होगा। सही जवाब नहीं दे पाते हैं तो विभाग एक्शन ले लेगा।


ऐसे बच सकते हैं कार्रवाई से-


घर में मिला कैश टैक्स (tax rules on cash) के दायरे में आता है तो आपसे पूछा जा सकता है कि आपने उस पर टैक्स चुकाया है या नहीं। आपके पास इस पैसे को लेकर सोर्स के पुख्ता सबूत हैं और टैक्स (income tax) भी दिया है तो आप कार्रवाई से बच जाएंगे। नहीं तो आपको 137 प्रतिशत टैक्स घर में मिले पैसों पर देना होगा। आयकर विभाग (IT department) जवाब से संतुष्ट नहीं होता या पैसों के सोर्स से जुड़े दस्तावेज नहीं हैं या फर्जी हैं तो आप पर कार्रवाई होनी तय है।

कैश से जुड़ा यह नियम भी जानें-


बैंक में पैसा जमा (cash deposit rules) करने का नियम भी तय किया गया है। एक वित्तीय साल में  20 लाख रुपये से ज्यादा कैश बैंक में जमा करने पर पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होता है। बैंक खाते (bank account news) से 1 वित्तीय साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक कैश निकालते हैं तो इस पर 2 प्रतिशत टीडीएस (TDS on cash withdrawal) चुकाना पड़ेगा।

वहीं एक दिन में बैंक से 50 हजार रुपये या उससे अधिक कैश निकालते हैं तो भी आपको पैन कार्ड दिखाने की जरूरत होती है, नहीं तो आप पर जुर्माना (fine on cash found at home) लग सकता है।

एक दिन में कैश में लेनदेन का नियम-


प्रॉपर्टी खरीदने (property buying rules) के मामले में भी 30 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन कैश में करते हैं तो आप विभाग (income tax department) के रडार पर आ सकते हैं। एक दिन में 2 लाख रुपये ऊपर की कोई भी खरीदारी कैश में नहीं की जा सकती। इसके लिए आधार व पैन कार्ड जरूरी हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड (debit card rules) के जरिये 1 लाख रुपये से अधिक की एक दिन की ट्रांजेक्शन पर भी आप पर कार्रवाई हो सकती है।


दान राशि को लेकर यह है मानदंड-


किसी से 1 दिन में 2 लाख रुपये से अधिक लेने हैं तो बैंक (bank news) के जरिए ये काम करना सही रहेगा। एक दिन में 2,000 रुपये से अधिक दान कैश (cash donation rules) में नहीं किया जा सकता। इसके लिए आप चेक का इस्तेमाल कर सकते हैं या बैंकिंग सिस्टम से ऐसा करना सही रहेगा।