home page

Income Tax : टैक्सपेयर्स हो जाएं सावधान, इनकम टैक्स विभाग को मिला एक और अधिकार, 1 तारीख से लागू होंगे नए नियम

Income Tax : आयकर विभाग देश में धन के लेन देन पर नजर रखता है। जब कोई अपनी आय आयकर के दायरे में आने पर कर नहीं देता है तो आयकर विभाग (Income Tax) उसपर तत्काल कार्रवाई करता है। अब आयकर विभाग के कार्रवाई करने के नियम और भी कड़े होने जा रहे हैं। आयकर विभाग को एक और अधिकार मिलने वाला है। टैक्सपेयर्स को यह नियम जरूर जान लेना चाहिए। 

 | 
Income Tax : टैक्सपेयर्स हो जाएं सावधान, इनकम टैक्स विभाग को मिला एक और अधिकार, 1 तारीख से लागू होंगे नए नियम

HR Breaking News (Income Tax) आयकर विभाग के नियमों तारीख से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आयकर विभाग के नए नियमों में अब आयकर विभाग को और ज्यादा शक्तियां मिलने वाली हैं। आय पर टैक्स (Income Tax) छुपाने वालों की अब खैर नहीं है। आयकर विभाग आय छुपाने वालों पर इस नए कानून के तहत अब और गहनता से जांच कर सकेगा। 
 

 

आयकर के दायरे में आने वाले हो जाएं सावधान
 

आयकर भरने वालों को थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। अगर आप भी हर साल इनकम टैक्‍स (Income Tax) भरते हैं तो आप यह खबर जरूर जान लें। टैक्‍स चोरी को रोकने के ल‍िए आयकर व‍िभाग को 1 अप्रैल 2026 से नई शक्‍त‍ियों का प्रयोग करेगा। 

 


आयकर अधिकारियों के जांच का दायरा बढ़ा
 

आयकर के नए नियमों के अनुसार अगर, इनकम टैक्‍स अध‍िकारी को टैक्‍स चोरी (Income Tax) का शक होता है तो वह आपके ई-मेल और सोशल मीडिया अकाउंट्स भी चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आयकर विभाग ऑनलाइन आपके बैंक अकाउंट, ऑनलाइन इनवेस्‍टमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट्स तक भी पहुंच सकता है। 

इस सेक्शन में मिले ये अधिकार
 

आयकर अधिनियम 1961 के सेक्‍श्‍न 132 के तहत आयकर अधिकारियों को ये अधिकार मिले हैं। आयकर अधिकारी किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की संपत्ति, डॉक्‍यूमेंट और अकाउंट की तलाशी और जब्ती की इजाजत देता है। आयकर विभाग के अधिकार अब नए कानून में डिजिटल अकांट्स का पासवर्ड भी ले सकेंगे। अब आयकर (Income Tax) चोरी के बारे में आयकर विभाग डिजिटली भी जांच कर सकेगा।  

फिलहाल यह है आयकर का नियम
 

नए नियम में प्रावधान किया गया है कि आयकर अधिकारी आपके ई-मेल, ऑनलाइन इनवेस्‍टमेंट, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य डिजिटल फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म की जांच कर सकता है। अगर आयकर चोरी किया गया है तो डिजिटल स्पेस ब्रेक-इन का अधिकार भी होगा।

आयकर विभाग (Income Tax New Rules) संबंधित डेटा सोशल अकांट से चेक कर सकते हैं। फिलहाल नियम है कि जांच के दौरान आयकर विभाग किसी के खाते को सीज करा सकता है। वहीं, ईमेल आदि लेने के लिए टैक्सपेयर्स से मांग कर सकते हैं, जो कानून को दायरे में होगा। 

एक अप्रैल से लागू होंगे ये नियम
 

आयकर के (Income Tax Rules) नए नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू हो रहे हैं। इनमें आयकर अधिकारी डिजिटल स्पेस की जांच करने के अधिकार रखेंगे। किसी भी सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन अकाउंट की जानकारी आयकर विभाग ले सकेगा। किसी ने अगर जांच में सहयोग नहीं दिया तो व‍िभागीय अध‍िकारी उसके डिजिटल अकाउंट्स के पासवर्ड को बायपास और सेफ्टी सेटिंग्स को ओवरराइड कर सकते हैं। आयकर का नया कानून डेटा को अनलोक करने की पावर देता है। 


किन पर लागू होगा यह नियम
 

आयकर व‍िभाग (Income Tax Department) का नया न‍ियम सभी टैक्सपेयर्स पर लागू नहीं होता है। आयकर अधिकारी ऐसे ही किसी की निजी जानकारी नहीं ले सकते हैं। अगर किसी मामले में टैक्स चोरी या अघोषित संपत्ति का संदेह है तो आयकर विभाग इस कानून के तहत जांच कर सकता है। कोई टैक्स चोरी नहीं करेगा तो इस कानून से कोई डरने की जरूरत नहीं है। न्यू इनकम टैक्स बिल के सेक्‍शन-247 के तहत यह राइड कुछ ही अधिकारियों को द‍िया जाएंगे।