Income Tax : टैक्सपेयर्स की होगी मौज, 15 से 20 लाख की कमाई पर इतना देना होगा टैक्स
Income tax news : लंबे समय से बजट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, इससे टैक्सपेयर्स ने काफी उम्मीद लगा रखी है। अब साल 2025-26 के लिए बजट (budget 2025) पेश होने में केवल 2 ही दिन बाकी हैं। इसमें इनकम टैक्स नियमों में बदलाव हो सकता है, जिसमें 15 से 20 लाख रुपये की कमाई पर दिए जाने वाले टैक्स पर बड़ी राहत दी जा सकती है। इस बदलाव से टैक्सपेयर्स (latest update for taxpayers) को काफी फायदा होगा और टैक्स में भारी छूट भी मिलेगी।

HR Breaking News - (Income tax alert) आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। यह देश के लिए एक नई वित्तीय योजना का प्रस्ताव है, जिसमें आर्थिक प्रबंधन और अन्य नियमों में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इस बार के बजट में टैक्स की प्रक्रिया (income tax process) को आसान और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा। इससे लोगों को आयकर नियमों के पालन में आसानी होगी और उन लोगों को भी फायदा होगा, जो सालभर में 15 से 20 लाख रुपये तक की इनकम अर्न कर रहे हैं। आइये जानते हैं अब 20 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को कितना टैक्स (income tax rules) देना होगा।
1 फरवरी को होगा बजट पेश -
इस बार के बजट से अन्य वर्गों की तरह ही टैक्सपेयर्स को भी काफी उम्मीदें हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी शनिवार को नए वित्त वर्ष का बजट पेश करने वाली हैं। यह उनका आठवां बजट कहें या आठवां मौका, जब वे लोकसभा में बजट प्रस्तुत करेंगी। इस बार टैक्सपेयर्स सरकार से कुछ बड़े बदलावों की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि, नई कर नीति में बड़े परिवर्तन की संभावना कम है, फिर भी टैक्स की सीमा (tax limits) बढ़ाने जैसे कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। इन बदलावों पर सरकार की ओर से खास ध्यान दिया जा सकता है। इससे उन लोगों को भी फायदा होगा जो टैक्स (changes in tax slabs) की परेशानियों से जूझ रहे हैं और इससे उनका आर्थिक भार भी हल्का हो सकता है।
बढ सकता है स्टैंडर्ड डिडक्शन -
स्टैंडर्ड डिडक्शन (standard deduction limit) एक तय राशि होती है, जो किसी व्यक्ति की टैक्सेबल आय से कम की जाती है। इसका उद्देश्य टैक्सेबल इनकम (how to calculate taxable income) को घटाना है, जिससे टैक्स का बोझ कम हो सके। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति सालाना 10 लाख रुपये की अच्छी इनकम कमाता है और उसे 75,000 रुपये की एक निश्चित राशि की 75,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन छूट (standard deduction exemption) मिलती है, तो उसकी कुल आय 10 लाख रुपये से घटकर 9,25,000 रुपये टैक्सेबल इनकम हो जाती है , जो टैक्स योग्य हो है। अगर इस छूट को बढ़ाया या घटाया जाता है, तो व्यक्ति की कुल टैक्सेबल इनकम में फर्क पड़ता है और टैक्स की राशि में बदलाव आ सकता है। इस तरह से, करदाताओं को राहत मिल सकती है।
इतनी इनकम पर मिलेगी टैक्स में छूट -
विशेषज्ञों का कहना है कि बजट में आयकर सिस्टम (income tax system)में कुछ बदलाव व सुधार हो सकते हैं। वर्तमान में जो 7 लाख रुपये की कर मुक्त सीमा है, उसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये की राशि की जाने की संभावना है। इसके साथ ही, उच्च आय जैसे 15 से 20 लाख रुपये वालों के लिए नई कर दरों में बदलाव हो सकते हैं। सरकार एक नई टैक्स स्लैब (new tax slabs) जोड़ सकती है, जिसमें बड़ी कमाई वाले व्यक्तियों से 25 प्रतिशत का अधिक कर वसूलने का विचार किया जा सकता है। इन बदलावों का उद्देश्य आम लोगों को अधिक राहत देना और उच्च आय वालों से उचित कर प्राप्त करना हो सकता है।
धारा 80C की बढे़गी लिमिट -
इस समय करदाता जीवन बीमा और कुछ सरकारी योजनाओं (sarkari schemes) में निवेश पर 1,50,000 रुपये तक की टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। यह छूट इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80 सी के तहत एक विशेष सीमा तक होती है। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि सरकार 1.5 लाख रुपये से सीमा को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये से अधिक राशि करने पर विचार कर सकती है। इससे करदाताओं (new rules for taxpayers) को अतिरिक्त वित्तीय राहत मिल सकती है। इसके साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी टैक्स लाभ (Tax benefits on govt. schemes) बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।