home page

Income Tax : घर में सोना रखने की होती है लिमिट, इससे ज्यादा मिला तो छापेमारी में ले जाएगा इनकम टैक्स विभाग

gold limit rules : सोने को आपातकाल धन की संज्ञा दी गई है। इसी कारण कई लोग इसे हमेशा घर में रखते हैं। ऐसा नहीं है कि आप घर में मन चाहे उतना सोना रखें, इसके भी नियम  (gold limit at home) तय किए गए हैं। घर में सोना रखने की भी एक लिमिट होती है, अगर इस लिमिट से ज्यादा सोना मिलता है तो आयकर विभाग इसे जब्त कर सकता है। आइये जानते हैं घर में सोना रखने की क्या है लिमिट।

 | 
Income Tax : घर में सोना रखने की होती है लिमिट, इससे ज्यादा मिला तो छापेमारी में ले जाएगा इनकम टैक्स विभाग

HR Breaking  News - (IT gold limit rules)। आप यह तो जानते ही हैं कि बहुत से लोग घर पर सोना रखते हैं, लेकिन इसकी कितनी लिमिट होती है, इस बारे में अनेक लोगों की तरह अनजान ही होंगे। घर में एक लिमिट (gold limit for home) से ज्यादा सोना रखना आपके लिए बड़ी आफत बन सकता है।

लिमिट से ज्यादा सोना होने की भनक लगते ही आयकर विभाग (income tax department) आपके यहां छापा भी मार सकता है और इस सोने को जब्त करके अपने साथ ले जाएगा। इसके बाद आप हाथ मलते रह जाएंगे। इसलिए पहले ही जान लें कि घर में कितना सोना रखा जा सकता है। 


विभाग कर सकता है यह कार्रवाई -


अगर आपके पास आय का ज्ञात स्रोत है और तमाम सबूत और दस्तावेज हैं तो घर में सोना रखने की कोई लिमिट (gold limit for home) नहीं है। लेकिन इनके अभाव में आप लिमिट से ज्यादा सोना रखते हैं तो कार्रवाई हो सकती है। आयकर विभाग (income tax department) इस सोने को जब्त कर सकता है। सीबीडीटी के सर्कुलर के अनुसार ऐसी स्थिति में आपको आय का स्रोत व सोना कहां से आया और इससे सबूत व कागजात (gold documents) दिखाने के लिए भी कहा जा सकता है।

कैसे छुड़ाएं जब्त किया गया सोना-


नियमों के अनुसार अगर घर में लिमिट (ghar me sona rkhne ki limit) से ज्यादा सोना रखा गया है और उसके सबूत  या दस्तावेज नहीं हैं तो आयकर विभाग (IT rules for gold limit) किसी भी समय छापा मारकर सोना जब्त कर सकता है। इसके बाद सबूत और दस्तावेज दिखाकर आप इस सोने को छुड़ा सकते हैं। 


घर में रख सकते हैं बस इतना सोना-


बिना सबूतों व दस्तावेजों (gold documents) के एक विवाहित महिला केवल 500 ग्राम सोना (gold limit for women) अपने पास घर में रख सकती है। शादी से पहले 250 ग्राम सोना या गहने वह रख सकती है। अगर पुरुष के लिए सोने के लिमिट की बात करें तो वह घर पर 100 ग्राम सोना (gold limit for men) ही रख सकता है।  विभाग इस सोने को जब्त नहीं कर सकता, बेशक चाहे आपके पास सबूत भी न हों। 


सोने के बिस्किट को लेकर नियम-


सीबीडीटी  (central board of direct taxes) की ओर से तय नियमों के अनुसार सोने के बिस्किट को लेकर अलग से नियम हैं, ये घर में सोना या गहने रखने की लिमिट वाले नियमों (DBDT gold limit rules)  के दायरे से बाहर आते हैं। आप घर में सोने के बिस्किट रखते हैं तो आपको आयकर विभाग के सवालों व नोटिस का सामना करना पड़ सकता है।


विरासत में मिला है सोना तो यह है नियम -


किसी व्यक्ति को विरासत में सोना (inherited gold rules) मिला है तो इसके लिए भी खास तरह के नियम हैं। विरासत में सोना मिलने का मतलब है कि किसी को अपने दादा-परदादा या पूर्वजों से सोना प्राप्त होना। इस सोने पर कोई टैक्स (gold tax rules) नहीं लगता और घर में इसे कितनी भी लिमिट में रखा जा सकता है। बस इसके सबूत व दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। सही दस्तावेजों के सहारे आप आराम से कितना भी सोना (gold limit new rules) रख सकते हैं। विभाग की ओर से इसे जब्त नहीं किया जा सकता।