CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर वालों को तगड़ा झटका, अब लोन के अलावा एक और मुश्किल का करना होगा सामना
CIBIL Score News : सिबिल स्कोर खराब होने का मतलब है कि अब ऐसे उपभोक्ता की लोन (CIBIL Score for loan) न मिलने के अलावा एक और परेशानी बढ़ गई है। खराब सिबिल स्कोर वालों को इससे जोर का झटका लगा है। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो यह दिक्कत झेलने के लिए तैयार रहे हैं। नए बैंक नियमों (bank rules for CIBIL Score) में भी इस बात को प्रमुखता से शामिल किया गया है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में।

HR Breaking News - (CIBIL Score)। अब इस बात को अपने दिमाग से बिल्कुल निकाल दें कि सिबिल स्कोर (cibil score importance) का रोल सिर्फ लोन लेने में होता है।
अगर सिबिल स्कोर खराब है तो आपका एक और खास काम नहीं बन सकेगा, जो आमतौर पर लोन से भी ज्यादा जरूरी होता है। अब आप हैरान भी होंगे कि आखिर किस काम में खराब सिबिल स्कोर (CIBIL Score range) बाधा बन सकता है। चलिये आपको बताते हैं अब लोन के अलावा सिबिल स्कोर की कहां पर जरूरत पड़ेगी।
सिबिल स्कोर का रोल अब बैंक जॉब में -
अब तक लोन के लिए ही सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) चेक किया जाता था, लेकिन बैंक जॉब (CIBIL Score for bank job) के लिए भी अब यह बेहद जरूरी हो गया है। सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको सिबिल स्कोर को बेहतर रखना होगा।
सिबिल हिस्ट्री ही नहीं है तो क्या करें-
कई बार कई लोगों का बैंक से कोई लोन या क्रेडिट (CIBIL Score for loan) आदि के लेनदेन का इतिहास नहीं होता। ऐसे में उनकी क्रेडिट हिस्ट्री ही नहीं बनती। इस स्थिति में बैंक जॉब (bank job new rules) के लिए बैंक से एनओसी की जरूरत पड़ेगी। अगर एनओसी नहीं है तो आवेदक का ऑफर लेटर कैंसल हो जाएगा।
बैंक जॉब के लिए कितना हो सिबिल स्कोर-
IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 650 से कम सिबिल स्कोर (bank job CIBIL Score) होने पर सरकारी बैंक की जॉब मिलने में दिक्कत खड़ी होगी। हालांकि एसबीआई के लिए यह नियम लागू नहीं है। बैंक जॉब (bank job news) के लिए योग्यताओं में अब क्रेडिट स्कोर (credit score) का कॉलम शामिल मानकर चलें व सिबिल स्कोर को 650 या इससे ऊपर रखें।
सिबिल स्कोर खराब होने के कारण-
सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है। यह कई कारणों से खराब होता है। किसी लोन की किस्त न भरने व इसे डिफॉल्ट करने पर (loan default rules) सिबिल स्कोर तुरंत खराब हो जाता है। क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरेंगे तो भी यह खराब होता है। किसी ऐसे लोनधारक का लोन गारंटर बनने से भी यह खराब होता है, जो लोन को डिफॉल्ट कर जाए। सिबिल स्कोर खराब (bad cibil score reasons) होने के और भी कई कारण हो सकते हैं।
सिबिल स्कोर सुधारने के टिप्स -
हमेशा अपने सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) को दुरुस्त रखना ही सही रहता है। सिबिल स्कोर को सभी तरह के बिल और लोन ईएमआई (loan EMI) समय पर चुकाकर सुधारा जा सकता है। इस आंकड़े को सही रखने के लिए क्रेडिट कार्ड (credit card bill) की लिमिट का 30 प्रतिशत से अधिक यूज न करें। कोई भी बिल भरने के लिए डेडलाइन का इंतजार न करें, बल्कि इसे पहले ही भर दें।
कम समय में ऐसे ठीक होगा सिबिल स्कोर-
आप जल्दी से सिबिल स्कोर सुधारना (how to improve Cibil Score) चाहते हैं तो इसके लिए भी कुछ विकल्प आपके पास हैं। इसके लिए आप एफडी पर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (secure credit card) लेकर जल्दी से सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं। सिबिल स्कोर बेहतर होने से ही आपको कोई लोन या बैंक जॉब मिलने का मौका मिल सकता है। आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए भी सिबिल स्कोर (Cibil Score update) का आंकड़ा 750 तो होना ही चाहिए।