Income Tax : इनकम टैक्स के छापे में जब्त पैसे का क्या करता है आयकर विभाग, जानिए कहां होता है जमा
Income Tax : नकम टैक्स रेड में ऑफिसर्स दबिश देते हैं और फर्जी संपत्ति की जांच करते हैं. आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि जब इनकम टैक्स के अधिकारी रेड मारते हैं तो क्या होता है? लेकिन, आज हम आपको अपनी इस खबर में बता दें कि जब हकीकत में इनकम टैक्स अधिकारी कहीं चेकिंग करने जाते हैं, तो किस तरह से कार्रवाई करते हैं-

HR Breaking News, Digital Desk- (Income Tax) इनकम टैक्स रेड में ऑफिसर्स दबिश देते हैं और फर्जी संपत्ति की जांच करते हैं. आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि जब इनकम टैक्स के अधिकारी रेड मारते हैं तो क्या होता है?
लेकिन, आज हम आपको अपनी इस खबर में बता दें कि जब हकीकत में इनकम टैक्स अधिकारी कहीं चेकिंग करने जाते हैं, तो किस तरह से कार्रवाई करते हैं. साथ ही जानते हैं कि किस तरह पैसे जब्त किए जाते हैं और फिर जब्त किए हुए पैसे का क्या किया जाता है-
जानें कैसे किया जाता है सर्च ऑपरेशन?
एक रिटायर्ड आयकर अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले संदिग्ध व्यक्तियों का चयन किया जाता है, फिर वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में सर्च वारंट जारी किया जाता है. इसके बाद एक सर्च टीम का गठन किया जाता है ताकि जांच प्रक्रिया को सुचारु रूप से अंजाम दिया जा सके.
ऑपरेशन वास्तव में किया कैसे जाता है?
सर्च टीम में विभिन्न संख्या के सदस्य होते हैं. वे सर्च वारंट के साथ आते हैं और सर्च ऑपरेशन के दौरान परिसर में मौजूद लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होती. उन्होंने फोन का इस्तेमाल भी नहीं करने दिया जाता, जिससे वे किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर पाते हैं.
वैसे अधिकारी मौके पर स्थिति के हिसाब से अन्य निर्णय ले सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को वॉशरूम भी जाना होता है तो आयकर अधिकारी की परमिशन (Income tax officer's permission) लेना आवश्यक होता है. कई बार सर्च ऑपरेशन (search operation) लंबा चलता है तो खाने पीने के लिए भी रसोई का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
सामान कैसे जब्त किया जाता है?
जिस व्यक्ति के यहां रेड (raid) मारी जाती है, वहां से सामान जब्त करने के भी कई नियम होते हैं. कम्प्यूटर (computer) आदि की जांच में सिस्टम की हार्ड डिस्क (hard disc) अपने साथ ले लेता हैं और केश, ज्वैलरी (jewellery) को जब्त कर लेते हैं. फिर जिन जिन सामान को जब्त किया जाता है, उनकी जानकारी अगली पार्टी को भी दी जाती है और फिर उन्हें सत्यापित करवाया जाता है. तलाशी अभियान (search operations) के बाद बयान भी दर्ज किए जाते हैं. इसके अलावा अगर किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर छापा पड़ता है तो बेचने के लिए रखे सामान को जब्त नहीं किया जाता है.
जब्त पैसे का क्या करता है आयकर विभाग-
जब आयकर विभाग जब्त संपत्तियों की जांच करता है, तो सबसे पहले वह पैसे को बैंक में जमा करता है, जिसमें कमिश्नर के खातों का भी समावेश होता है. इसके बाद, संपत्ति और आय की जांच की जाती है और टैक्स की गणना की जाती है, जिसमें संभवतः जुर्माना भी शामिल होता है. फिर टैक्स डिमांड (tax demand) का निर्धारण होता है और मामला ट्रिब्यूनल में प्रस्तुत किया जाता है. अंत में, बचे हुए भुगतान को वापस कर दिया जाता है.
(डिस्क्लेमर:- आपको बता दें कि आयकर विभाग के काम करने का तरीका हर बार सामान्य नहीं होता. जरूरी नहीं कि हर बार एक ही तरह से कार्रवाई की जाए. इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसी एक अधिकारी का अनुभव है. विभाग की प्रक्रिया इससे अलग भी हो सकती है.)