home page

indian currency : क्या 500 रुपये के नोट से बड़े नोट जारी करेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ

indian currency update : इस समय इंडियन करेंसी में 500 रुपये का नोट सबसे बड़ा है। यह नोट चर्चाओं में बना ही रहता है, अब अधिकतर लोगों में यह संशय बना हुआ है कि क्या सरकार इससे भी बड़ा नोट (indian currency big note) जारी करने जा रही है। लोगों में बनी इस कंफ्यूजन को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने अपना जवाब दिया है। खबर में जानिये इसमें कितनी सच्चाई है और क्या कहा है वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने इस बारे में-

 | 
indian currency : क्या 500 रुपये के नोट से बड़े नोट जारी करेगी सरकार, वित्त मंत्रालय ने कर दिया साफ

HR Breaking News - (RBI latest Update)। अभी तक भारतीय मुद्रा में कई छोटे व बड़े नोट छप चुके हैं। कुछ साल पहले ही 2000 का बड़ा नोट (2000 note update) करेंसी में शामिल था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। इस समय तो 500 का नोट (500 rupees note) ही सबसे बड़ा है, लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही इससे भी बड़ा नोट मार्केट में आने वाला है। इस बात को लेकर कई लोग असमंजस में भी हैं। इसी बीच वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि 500 से बड़ा नोट (latest update on 500 rupees) मार्केट में कब से आएगा। 


ये दो अहम सवाल किए थे सरकार से-


पिछले दिनों राज्यसभा में एक सांसद ने भारतीय नोटों को लेकर सवाल किया था कि क्या सरकार 500 रुपये (Rs 500 Rupee) से बड़े नोट जारी करने जा रही है? सांसद ने 2000 रुपये (Rs 2000 note) के नोटों को लेकर भी सरकार से सवाल किए थे। इस पर खुद वित्त मंत्रालय ने जवाब देते हुए पूरी तस्वीर क्लियर कर दी है।


जानिये क्या है सरकार की योजना -


लोगों के बीच ये चर्चाएं कई दिनों से हो रही हैं कि 500 रुपये (Rs 500 Note) से भी बड़े नोट सरकार फिर से लॉन्च करने जा रही है। इसमें कितनी सच्चाई है यह वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) के जवाब से आपको स्पष्ट हो जाएगा। वित्त मंत्रालय ने राज्य सभा में एक सांसद की ओर से पूछे गए सवाल पर कहा है कि 500 रुपये का नोट ही फिलहाल भारतीय मुद्रा (indian currency) में सबसे बड़ा नोट रहेगा। सरकार की ओर से ऐसे कोई योजना नहीं है कि बड़े नोट फिर से शुरू किए जाएं। 


इन अटकलों पर लगा विराम-


राज्यसभा में सांसद घनश्याम तिवारी (MP Ghanshyam Tiwari) के बड़े नोटों से जुड़े पहले सवाल का वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने यही जवाब दिया है। उनकी ओर से साफ मना किए जाने के बाद इन अटकलों व चर्चाओं पर विराम लग गया है कि मार्केट में 500 से बड़े नोट (500 rupees note) आने वाले हैं।

2000 के नोट पर पूछा यह बड़ा सवाल - 


सांसद तिवारी ने 2000 रुपये (Rs 2000 note) के नोटों के सर्कुलेशन को लेकर भी सवाल किया था। यह सवाल थोड़ा लंबा था, इसमें पूछा गया था कि  2000 रुपये के कितने नोट जारी किए गए थे, बंद करने के बाद कितने नोट (indian notes) अब तक वापस आ चुके और अब मार्केट में कितने नोट बचे हैं? इस बड़े सवाल का जवाब भी वित्त मंत्रालय ने दिया है और तमाम आंकड़े बता दिए हैं।

वित्त राज्य मंत्री ने दिया यह जवाब-


बता दें कि 2000 का नोट नवंबर 2016 में जारी किया गया था। जब 19 मई 2023 को इसे बंद करते हुए वापस लेने  (2000 rupee note withdrawn) का ऐलान किया गया तब 2000 रुपये के कुल 17,793 लाख नोट (2000 note update) मार्केट में सर्कुलेशन में थे। इनमें से 17,475  लाख से ज्यादा पीस वापस आ चुके हैं। अभी भी लाखों पीस बचे हुए हैं, जो आरबीआई के पास नहीं पहुंचे हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State Pankaj Chaudhary) ने 2000 के नोट पर पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया है। 

2000 रुपये का है तो अब क्या करें-


अब भी आपके पास 2000 का नोट (RBI update on 2000 note) है तो इसे बदलने और जमा करने के लिए नियम तय किया गया है।  अब भी RBI के 19 रिजनल कार्यालयों में ये नोट (2000 ka note) जमा हो सकते हैं। भारतीय डाक (india post update news) के जरिये भी ये नोट इन कार्यालयों में भेजे जा सकते हैं। डाकघर में भी ये नोट जमा कराए जा सकते हैं।