अब 20 रुपये के नए नोट होंगे जारी, RBI ने किया बड़ा ऐलान
Indian Currency : इंडियन करेंसी में 20 रुपये का नोट 10 रुपये के नोट के बाद सबसे ज्यादा लेनदेन में यूज किए जाने वाला नोट है। अब 20 के नए नोट ( 20 rupees note update) आरबीआई जारी करने जा रहा है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने ऐलान भी कर दिया है। आइये जानते हैं कब से ये नए नोट मार्केट में आएंगे ।

HR Breaking News - (RBI latest update)। आरबीआई और सरकार मिलकर भारतीय मुद्रा (indian currency) से जुड़े अहम निर्णय लेते हैं। कोई नोट छापना है या बंद करना तो भी दोनों ही गहन मंथन करके फैसला लेते हैं। अब 20 रुपये के नए नोट (RBI update on 20 rupees) जारी करने का फैसला लिया गया है, जिसके बारे में ऐलान भी हो चुका है। इस ऐलान के बाद यह भी सवाल उठने लगे हैं कि पुराने 20 के नोटों (20 ke nye note) का अब क्या होगा, क्या ये बैंकों में जमा कराने होंगे? खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
नोट पर दिखाई देगी यह खासियत-
RBI ने पिछले माह ही यह ऐलान किया था कि 20 रुपये के नए नोट (RBI update) जारी किए जाएंगे। 20 के नए नोटों की खूबी यह होगी कि इन पर RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI governor Sanjay Malhotra) के साइन लोगों को दिखाई देंगे।
जानिये कब तक चलेंगे पुराने नोट -
नए नोटों की सूचना के बाद अधिकतर लोगों में यह कंफ्यूजन बनी हुई है कि पुराने 20 के नोटों का क्या होगा। बता दें कि पुराने नोट (RBI update on indian currency) भी मार्केट में चलते रहेंगे और इनकी वैधता बरकरार रहेगी।
20 के नए नोटों का डिजाइन-
नए 20 के नोटों (20 ke note ki pahchan) का डिजाइन इस बार पहले वाले नोटों जैसा ही होगा। महात्मा गांधी की तस्वीर वाले नए नोटों की सीरीज में ये नोट (20 rupees new notes) शामिल होंगे। एलोरा की गुफाओं की तस्वीर होने सहित इसका बेस कलर पहले की तरह ही हरा-पीला होगा।
आरबीआई ने कही यह बात-
आरबीआई ने कहा है कि ये नए नोट आरबीआई (reserve bank of india) की नियमित प्रक्रिया के तहत ही छपेंगे। इसमें कोई नई बात नहीं है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पिछले साल पद संभाला है। पुरानी प्रक्रिया के अनुसार RBI के नए गवर्नर आने पर नए हस्ताक्षर के साथ नोट (indian notes update) जारी किए जाते हैं, उसी प्रक्रिया के तहत ये नोट छपेंगे।
इन नोटों पर हो चुके नए गवर्नर के साइन-
संजय मल्होत्रा तीन साल के लिए आरबीआई (RBI news) के गवर्नर नियुक्त हुए हैं। अब से पहले 100 और 200 रुपये के नए नोटों पर नए आरबीआई (reserve bank of india) गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन हो चुके हैं।
नोट छापने का भी है कानून -
कई लोग ये भी जानना चाहते हैं कि ये नए नोट (note printing rules) कहां से जारी किए जाते हैं। बता दें कि भारतीय मुद्रा (indian currency) में शामिल नोट कई जगह से जारी किए जाते हैं। अब 20 के नोट RBI की ओर से मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता सहित नोएडा की टकसालों से जारी होंगे। नोट छापने की प्रक्रिया RBI Act की धारा 38 के तहत पूरी की जाती है। 20 के नोटों (20 ke nye note) को मार्केट में लाने के लिए RBI ने कुछ बैंकों को करेंसी चेस्ट के रूप में चुना है। जल्द ही 20 के नए नोट (20 rupees note update) मार्केट में दिखाई दे सकते हैं।
ये चिह्न व संकेत मिलेंगे 20 के नए नोट में-
20 के नए नोटों में आरबीआई ने खास तरह के संकेत दिए हैं। आम लोग 14 खास संकेतों से 20 के असली नोट की पहचान (how to identify original notes) कर सकेंगे। इनमें महात्मा गांधी की तस्वीर सहित सिक्योरिटी थ्रेड, लेटेंट इमेज, सूक्ष्म अक्षर, भाषायी पैनल जैसे खास संकेत व चिह्न भी मिलेंगे। 20 के नए नोटों (20 rupees note update) का आकार पुराने नोटों की तरह ही 63 मिलीमीटर x 129 मिलीमीटर होगा।