home page

FD मे पैसा लगाएं या फिर SIP में करें निवेश, आप भी कन्‍फ्यूज है तो जान लें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

आपको बता दें कि एफडी और म्‍यूचुअल फंड से जुडी जरूरी बातें जानना आपके लिए बेहद जरूरी होता हैं। आपको यह पता होना बेहद जरूरी हैं कि आपको अपना पैसा कहां निवेश करने से फायदा मिलता हैं। आपके सामने भी ऐसी कोई असमंजस की स्थिति है तो यहां से दुर करें अपनी कन्फ्युजन....
 | 
FD मे पैसा लगाएं या फिर SIP में करें निवेश, आप भी कन्‍फ्यूज है तो जान लें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Fixed Deposit यानी FD निवेश का ऐसा जरिया है जिसमें निवेशक को पहले से पता होता है कि उसे उसकी रकम पर कितना ब्‍याज मिलेगा और कितने सालों में रकम कितनी हो जाएगी. वहीं आजकल SIP के जरिए  Mutual Fund में निवेश करना भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें आपको गारंटीड ब्‍याज तो नहीं मिलता, लेकिन पिछले कुछ समय से इसके बेहतर रिजल्‍ट्स सामने आए हैं और निवेशकों ने म्‍यूचुअल फंड के जरिए मोटा पैसा इकट्ठा किया है. 


ऐसे में गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम्‍स को पसंद करने वाले निवेशक अक्‍सर ये सोचकर कन्‍फ्यूज रहते हैं कि आखिर वो निवेश के लिए दोनों में से किस विकल्‍प को चुनें. आपके सामने भी ऐसी कोई असमंजस की स्थिति है तो यहां जान लें एफडी और म्‍यूचुअल फंड से जुड़ी जरूरी बातें, ताकि आप ये समझ सकें कि कहां निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा होगा.

ब्‍याज के मामले में बेहतर कौन?
एफडी में आप जिस ब्‍याज दर के साथ अपनी रकम को फिक्‍स करते हैं, मैच्‍योरिटी पर आपको उसी ब्‍याज दर के हिसाब से फायदा मिलता है. एफडी पर आज के समय में ज्‍यादातर बैंकों में अधिकतम 8 फीसदी तक ब्‍याज मिल रहा है. जबकि म्‍यूचुअल फंड मार्केट से लिंक है. बाजार के उतार-चढ़ाव का असर इस पर देखने को मिलता है. लेकिन आप इसमें SIP के जरिए निवेश करते हैं, तो आपको औसतन 12 फीसदी तक ब्‍याज मिल जाता है, जो एफडी से काफी बेहतर है. ये ब्‍याज ज्‍यादा भी हो सकता है.

फ्लेक्सिबिलिटी के मामले में कौन?
फ्लेक्सिबिलिटी के मामले में देखा जाए तो म्‍यूचुअल फंड को बेहतर माना जाता है. आपको जब भी फंड की जरूरत हो, आप पैसा निकाल सकते हैं. अगर आप लगातार किस्‍त देने में सक्षम नहीं हैं, तो कुछ समय के लिए इसे Pause भी कर सकते हैं. जबकि एफडी में ऐसा नहीं होता है. एक बार आपने जितने समय के लिए पैसा फिक्‍स कर दिया, उससे पहले आप पैसा नहीं निकाल सकते. अगर निकाला तो आपको पेनल्‍टी देनी होती है.

टैक्स फ्रेंडली कौन?
टैक्‍स के मामले में भी म्यूचुअल फंड एफडी से बेहतर हो सकता है. म्यूचुअल फंड की ईएलएसएस स्कीम में आप सिर्फ तीन साल की लॉक इन अवधि पर टैक्स छूट पा सकते हैं, लेकिन एफडी में टैक्‍स बेनिफिट लेने के लिए आपको कम से कम आपको 5 साल के लिए निवेश करना होगा. इसके अलावा म्‍यूचुअल फंड का एक फायदा ये भी है कि आप इसे छोटी रकम के साथ भी शुरू कर सकते हैं. सिर्फ 500 रुपए से भी एसआईपी शुरू हो जाती है.