इस बैंक की 444 दिन की FD में निवेश करने पर मिलेगा 39,750 रुपये का ब्याज, जान लें पूरी कैलकुलेशन
Fixed Deposit Interest Rate : आप भी निवेश की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि जब भी बात सुरक्षित निवेश की होती है तो लोगों के मन में एफडी का ही ख्याल आता है। अगर आप 444 दिन की FD में निवेश करते हैं तो आपको 39,750 रुपये का ब्याज मिलेगा। खबर में जानिये इस FD के बारे में।
HR Breaking News - (FD Rates)। कुछ समय पहले RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती कर दी गई है। इसकी वजह से एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर को भी कम कर दिया गया है। इस साल रेपो रेट (repo rate) में लगभग 1.00 प्रतिशत तक की कटौती की जा चुकी है। इसके कारण FD पर मिलने वाला ब्याज को भी कम कर दिया गया है। हालांकि, कई बैंक अभी भी FD पर शानदार ब्याज दर को ऑफर कर रहे हैं।
1 लाख रुपये पर मिलेगा इतना रिटर्न-
इसके अलावा पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक एफडी स्कीम (Canara Bank FD Interest Rate) पर अपने ग्राहकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। केनरा बैंक में कम से कम 7 दिनों के लिए एफडी को करना होता है। इस बैंग में अगर आप 1 लाख रुपये की राशि को जमा करते हैं तो आपको इसपर गारंटी के साथ 39,750 रुपये तक का फिक्स ब्याज दर दिया जाता है।
जानिये एफडी की ब्याज दरें-
इसके अलावा केनरा बैंक (Canara Bank) द्वारा 444 दिनों वाली एफडी (FD) पर सामान्य नागरिकों 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन 7 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
5 साल के लिए निवेश करने पर मिलेगा इतना रिटर्न-
अगर आप इस बैंक (Bank News) में 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस बैंक में सामान्य नागरिकों को 6.25 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 6.75 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि एफडी स्कीम (FD Interest Rate) के तहत, एक निश्चित समय के बाद रिटर्न दिया जाता है। चूंकी कैनरा बैंक (Canara Bank) एक सरकारी बैंक है तो इस बैंक की एफडी (FD) में निवेश करना आपके लिए एकदम सुरक्षित विकल्प हो सकता है।
मैच्यॉरिटी पर मिलेगी इतनी राशि-
अगर आप इस बैंक (Bank News) में 5 साल के लिए 1 लाख रुपये की राशि को निवेश करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 1,36,354 रुपये की राशि दी जाएगी। इस राशि में 36,354 रुपये सिर्फ ब्याज के ही होंगे। सीनियर सिटीजन अगर इस बैंक में निवेश करते हैं तो 1 लाख रुपये की राशि को निवेश करने पर आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,39,750 रुपये मिलेंगे। इस राशि में आपको 39,750 रुपये फिक्स ब्याज के तौर पर शामिल किये गए हैं।
