Investment tips : शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले पढ़ लें ये खबर, एक गलती करा देगी तगड़ा लॉस
Investment tips : अगर आप निवेश (invest) करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आप शेयर मार्केट में लॉस से बचना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ज्ञान होना चाहिए। आइए नीचे पढ़ें पूरी खबर।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने वाले लोगों को यह खबर बड़े नुकसान से बचा सकती है, क्योंकि ट्रेडिंग (trading) करते समय की गई एक गलती करोड़ों का लॉस कराएगी, ऐसे में निवेशकों को उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि उस गलती को करने से वे बचें।(Share Market tips)
शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है। इसमें पैसा कमाने की संभावना भी है, लेकिन नुकसान की भी। इसलिए, शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
यहां शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कुछ टिप्स दिए गए हैं:
एक का नुकसान, दूसरे का फायदा
ये भी पढ़ें : Supreme Court ने ख़ारिज कर दी INDIA नाम हटाने वाली याचिका, बताया ये कानून
अकसर शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा डूब जाता है और कारोबारी सदमे में चले जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेयर मार्केट (Share Market) में नुकसान कैसे होता है, हम बताते हैं। एक गलत क्लिक करने पर, एक गलत बटन दब जाने से लाखों-करोड़ों रुपए किसी और की झोली में चले जाते हैं और वह मालामाल हो जाता है।(knowlage tips)
इंटरनेट कनेक्शन भी करा सकता गलती
शेयर मार्केट (Share Market) की दुनिया में इस गलती को ‘फैट फिंगर ट्रेडिंग’ के नाम से जाना जाता है। गलत बटन दबाने से या गलत क्लिक हो जाने से ट्रांजेक्शन हो जाती है। यह गलती जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में, इंटरनेट कनेक्शन के कारण या डिवाइस में फॉल्ट आने के कारण हो सकती है।
ये भी जानें : रात के 11 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 8 जगहें, विदेशों से भी आते हैं लोग
क्लिक करने से पहले सवाल या टेक्स्ट जरूर पूछें
वहीं फैट फिंगर से बचने के लिए कारोबारी को पहले तो इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। ट्रेडिंग करते समय इंटरनेट कनेक्शन जरूर जांच लेना चाहिए। जल्दबाजी या हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। कहीं भी क्लिक करने से पहले एक बार विंडो पर लिखे टेक्स्ट या पूछे गए सवाल को जरूर पढ़ें।
धीरे-धीरे निवेश: निवेश के लिए धीरे-धीरे आरंभ करें और पैसे के निवेश में सावधानी बरतें। निवेश में ज्यादा धीरज बरतें।
याद रखें, शेयर मार्केट में निवेश विचारशीलता, धैर्य, और ध्यान की आवश्यकता होती है, और सही निवेश के फैसले लेने के लिए सुनिश्चित रूप से तैयारी की जरूरत होती है।