home page

ITR 2024-25 : खुद भरना चाहते हैं इनकम टैक्स रिटर्न तो जान लें आसान सा तरीका

Income Tax Return 2024 - अगर आप नौकरीपेशा हैं और टैक्स भरते हैं तो ये खबर आपके काम की है। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख करीब आ रही है और ऐसे में आपको देर नहीं करते हुए आईटीआर (ITR) फाइल करना बहुत जरूरी है। अगर आप खुद आईटीआर फाइल करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। क्योंकि कई बार आईटीआर में गड़बड़ी हो जाती है और बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं कि आपको कोई परेशानी हो तो चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं ITR भरते वक्त किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख करीब आ रही है। अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो लास्‍ट टाइम का इंतजार न करते हुए जल्दी से जल्दी अपना रिटर्न भर दें। इसके आपको दो फायदे मिलेंगे, पहला तो यह कि रिफंड का (Refund) पैसा भी जल्‍द खाते में आ जाएगा और दूसरा अगर आईटीआर (income tax return) में कोई गलती हुई है। तो उसे समय रहते सुधारने का भी मौका मिल जाता है। 

लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो आईटीआर फाइल करने के लिए सीए (CA) के इंतजार में बैठे रहते हैं। जिसके चलते उन्हें रिटर्न भरने में देर हो जाती है। मान लें, अगर आपका सीए व्यस्त है और समय रहते आईटीआर फाइल नहीं हुआ तो भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। ऐसे में आप CA का इंतजार करने के बजाय अपना रिटर्न खुद भर सकते हैं। नौकरीपेशा के लिए इनकम टैक्स रिटर्न  फाइल करना काफी आसान है। लेकिन आपको लगता है कि कहीं ना कहीं आपसे गलती हो सकती है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूर नहीं है आज हम आपको इस आर्टिकल में आईटीआर फाइलिंग (How to File ITR) से जुड़े हर स्टेप के बारे में बताने वाले हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं ITR भरने का तरीका स्टेप बाय स्टेप- 

इनकम टैक्‍स विभाग (Income Tax Department) ने 2023-24 का रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई तय की है। इस तारीख से पहले आपको आईटीआर (ITR) भर लेना जरूरी है। अभी बड़ी संख्‍या में लोगों ने आईटीआर दाखिल नहीं किया है। इसके पीछे बड़ी वजह CA का इंतजार करना भी है। हम आपको कुछ आसान स्‍टेप बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप घर बैठे ही अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। रिटर्न भरने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है।

फॉर्म 16 मिला या नहीं-


नौकरीपेशा के लिए फॉर्म 16 के जरिये इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) भरना काफी आसान हो जाता है। वैसे तो कंपनियां 15 जून तक हर हाल में कर्मचारियों को फॉर्म 16 दे देती हैं। अगर आपको अभी नहीं मिला तो अपनी कंपनी से इस बारे में तत्‍काल बात कीजिए और फॉर्म 16 लेकर आईटीआर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दीजिए।

क्‍या-क्‍या डॉक्‍यूमेंट जरूरी-

फॉर्म 16 के अलावा आपको आईटीआर (Documents required to fill ITR) भरने के लिए पैन और आधार को लिंक करना जरूरी है। साथ ही बैंक स्‍टेटमेंट, छूट क्‍लेम करने के लिए डोनेशन किया है तो उसकी रसीद, स्‍टॉक ट्रेडिंग स्‍टेटमेंट, इंश्‍योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) की रसीद, आधार से वैलिडेट बैंक खाता, बैंक से लिया ब्‍याज सर्टिफिकेट सहित निवेश के अन्‍य डॉक्‍यूमेंट अपने पास रखें।

स्‍टेप बाई स्‍टेप फॉलो करते जाएं-

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर पैन और यूजर आईडी डालकर अपना पासवर्ड बनाएं और लॉग इन करें।
इसके बाद ई-फाइल टैब पर क्लिक करें और इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) पर जाकर फाइल इनकम टैक्‍स रिटर्न को खोलें।
अब असेसमेंट ईयर 2024-25 सेलेक्‍ट करके मोड में ऑनलाइन चुनें और ओरिजनल रिटर्न पर जाएं।
इसके बाद अपना स्‍टेटस चुनें जैसे इंडीविजुअल, एचयूएफ या फिर अदर्स, इसके बाद कंटीन्‍यू पर क्लिक कीजिए।
अब आपको इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) टाइप सेलेक्‍ट करना है। नौकरीपेशा हैं और अलग से कोई इनकम नहीं है तो आईटीआर फॉर्म 1 को सेलेक्‍ट कीजिए।


अब आपसे आईटीआर भरने का कारण पूछा जाएगा, जिसमें ज्‍यादातर लोग पहला ऑप्‍शन सेलेक्‍ट करें, जिसमें बेसिक छूट से ज्‍यादा कमाई को कारण बताया गया है।
अब जो फॉर्म खुलकर आएगा उसमें आपकी ज्‍यादातर डिटेल पहले से भरी होगी, इसे फॉर्म 15, एआईएस और फॉर्म 26एएस से वेरिफाई कर लीजिए।
सबकुछ सही है तो सबमिट कर दीजिए और आपका आईटीआर अब भरा जा चुका है।
इसके बाद सबसे जरूरी बात आती है रिटर्न को 30 दिन के भीतर वेरिफाई करने की। आप यह काम भी लगे हाथों तत्‍काल कर लीजिएगा।
आप आधार ओटीपी, नेट बैंकिंग अथवा ITR-V की फिजिकल कॉपी सीपीसी बैंगलोर भेजकर इसे सत्‍यापित कर सकते हैं।