home page

Latest update , अब 14 दिसम्बर तक फ्री में कर सकेंगे आधार कार्ड से जुड़ा ये काम

UIDAI ने हाल ही में अपडेट जारी करके बताया है की अब से देशवासी 14 दिसंबर तक आधार कार्ड से जुड़ा ये काम, फ्री में कर सकेंगे | आइये जानते हैं डिटेल 

 | 

HR Breaking News, New Delhi :  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 7 सितंबर को सूचित किया कि उसने दस्तावेजों के मुफ्त आधार अपडेट को 14 सितंबर, 2023 से 3 महीने के लिए बढ़ाकर 14 दिसंबर, 2023 कर दिया है। इस टाइम पीरियड के दौरान आधार धारक फ्री में ही अपने आधार से जुड़े काम कर पाएंगे। पहले दस्तावेज अपडेट करने के लिए पैसे लगते थे। हालांकि, अगर अब भी आप किसी सेंटर में जाकर दस्तावेज अपडेट कराना चाहते हैं तो वहां अब भी पैसे लगेंगे, लेकिन ऑनलाइन मुफ्त में काम हो जाएगा।

सुबह सुबह HDFC ग्राहकों को झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

 

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एक आधिकारिक ज्ञापन में, UIDAI ने कहा, ‘अधिक निवासियों को आधार में अपने दस्तावेज अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, 14 सितंबर तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से आधार में अपने दस्तावेज को निःशुल्क अपडेट करने का प्रावधान प्रदान करने का निर्णय लिया गया। लेकिन निवासियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को तीन और महीनों, यानी 15 सितंबर से 14 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।’

आगे कहा गया, ‘तदनुसार, दस्तावेज अपडेट की सुविधा myAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के माध्यम से 14 दिसंबर तक निःशुल्क जारी रहेगी।’

UIDAI की एक और अपील

सुबह सुबह HDFC ग्राहकों को झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

 

इसके अलावा UIDAI ने 10 साल पुराने आधार धारकों से आधार को नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट करने के लिए भी कहा है। UIDAI की वेबसाइट के अनुसार, ‘जनसांख्यिकीय जानकारी की सटीकता जारी रखने के लिए कृपया आधार को अपडेट करें। इसे अपडेट करने के लिए, अपनी पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करें।’

मांगे गए विवरणों में नाम, पता और विवाह या मृत्यु आदि के मामले में रिश्तेदारों का विवरण शामिल है। इन विवरणों को UIDAI की वेबसाइट पर मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है या 25 रुपये का भुगतान करके सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) पर भी किया जा सकता है।

एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें?

सुबह सुबह HDFC ग्राहकों को झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

 

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं
  • लॉग इन करें और ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ चुनें
  • ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
  • जनसांख्यिकीय विकल्पों की सूची से ‘address’ चुनें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  • एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज करें।
  • ₹25 का भुगतान करें। (14 दिसम्बर 14 तक आवश्यक नहीं)
  • सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जारी होगा जिसे ट्रैकिंग के लिए याद रखें।
  • आंतरिक गुणवत्ता जांच पूरी होने पर, UIDAI ग्राहक को एक SMS प्राप्त होगा।

सुबह सुबह HDFC ग्राहकों को झटका, अब इस काम के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे