LIC ने लॉन्च किया स्पेशल कैंपेन, पॉलिसीधारकों को मिलेगा ये बड़ा फायदा
LIC : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक विशेष कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत, बंद हो चुकी LIC पॉलिसी को फिर से चालू करने पर लेट फीस में छूट दी जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, बैंक ने बंद हो चुकी इंडिविजुअल इंश्योरेंस पॉलिसियों (Lapsed Policies) को फिर से चालू करने का मौका देते हुए एक कैंपेन शुरू किया है।
एलआईसी ने 31 अगस्त 2023 को अपनी 67वीं वर्षगांठ मनाई और एक स्पेशल कैंपेन शुरू करने का ऐलान किया। ये कैंपेन 1 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। अगर आपकी पॉलिसी समय पर प्रीमियम का पेमेंट न करने के कारण समाप्त हो गई है, तो पॉलिसी कॉन्ट्रैक्ट के नियम और शर्तें तब तक अमान्य हैं जब तक आप इसे फिर से शुरू नहीं करते।(breaking news)
ये भी जानें : आज से शुरू हो गई Tata की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिये कीमत और फीचर्स
प्रीमियम भरकर शुरू कर सकते हैं पॉलिसी
अगर आपकी कोई भी एलआईसी पॉलिसी (lic policy) जो लैप्स हो चुकी है, उसका प्रीमियम लेट फाइन के साथ भर सकते हैं। एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम भरने के बाद पॉलिसी से जुड़े हेल्थ बेनेफिट्स शुरू हो जाएंगे।(business news)
क्या होती है लैप्स पॉलिसी
OPS : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना पर केंद्र सरकार ने अपना रूख किया साफ
लैप्स पॉलिसी (Lapsed Policies) का मतलब स्वीकृत दिनों के भीतर प्रीमियम पेमेंट नहीं किए जाने पर इंश्योरेंस समाप्त होने से है।
SEBI ने LIC के खिलाफ चल रही जांच प्रक्रिया का निपटारा किया
हाल ही में एलआईसी (LIC) के लिए अच्छी खबर आई है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 7 सितंबर को एलआईसी के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया का निपटारा कर दिया। यह मामला म्यूचुअल फंड के नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़ा था। आईडीबीआई म्यूचुअल फंड में एलआईसी की हिस्सेदारी है।