home page

Loan EMI Bounce : नहीं भरा है पहले वाला लोन और दूसरे की पड़ गई जरूरत, जानिये बैंक पैसे देगा या नहीं

Loan Application : इमरजेंसी में व्यक्ति  को कई कारणों से लोन की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में बैंक की ओर से उसको कर्ज दिए जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि व्यक्ति लोन को चुकाने में असमर्थ  होता है और उसे एक ओर लोन की जरूरत पड़ जाती है। कई लोग इस चीज को लेकर सोच में रहते हैं कि क्या ऐसा हो सकता है कि  पहला लोन चुकाए बीना दूसरा लोन (debt default consequences) मिल सकता है। आइए आपको इस खबर में इसका जवाब देते हैं।
 | 
Loan EMI Bounce : नहीं भरा है पहले वाला लोन और दूसरे की पड़ गई जरूरत, जानिये बैंक पैसे देगा या नहीं

HR Breaking News - (Bank Loan)जब कोई व्यक्ति लोन को समय पर चुकता नहीं कर पाता है तो  बैंक  की ओर से उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता हैं। ऐसे  में व्यक्ति को अगर दूसरे लोन की जरूरत पड़  जाए तो क्या ऐसे में व्यक्ति को दूसरा लोन मिल जाएगा। आपको बता दें कि अगर आप लोन को  डिफॉल्ट (Bank loan default) करते हैं तो इसके भी अपने कई नुकसान हैं, लेकिन आइए इस खबर के माध्यम से अभी यह जानते हैं कि क्या आप पिछला लोन चुकाए बीना नए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

डिफॉल्ट के बाद क्या मिलेगा लोन-


अगर आप एक लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो यह तो क्लियर है ही कि आपको आगे चलकर लोन मिलने मं  परेशानी हो सकती है, लेकिन फिर भी आप इसके बावजूद इमरजेंसी में लोन का सहारा ले सकते हैं। कई ऐसे बैंक होते हैं, जो लोन डिफॉल्ट ग्राहकों (causes of loan default in banks) को भी लोन प्रोवाइड कराते हैं, लेकिन ऐसा  करने के लिए आपको भी कुछ चीजें फिक्स कर लेनी होती हैं, ताकि  आपको बैंक की ओर   से लोन (loan will be available after default)की मंजूरी मिल जाए। इन चीजों में  फाइनेंस मैनेज करना, पिछले कर्ज चुकाना, किस्तें चुकाने में देरी न करना आदि शामिल है।

नए लोन के लिए कर लें ये चीजें ठीक-


क्रेडिट स्कोर करें  फिक्स-


सबसे पहले तो  आप अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) ठीक करें, क्योंकि क्रेडिट स्कोर लोन के लिए बेहद जरूरी होता है, क्योंकि आप अपना कोई पहला लोन डिफॉल्ट करते हैं तो ऐसा करने पर आपका क्रेडिट स्कोर गिर जाता है और आपको लोन का अप्रूवल चाहिए तो इसके लिए बैंक अच्छा क्रेडिट स्कोर मांगते हैं। इसलिए दूसरे लोन के लिए अप्लाई करने से पहले सारा कर्ज चुकाकर अपना क्रेडिट स्कोर फिक्स (fix credit score) कर लें।

लोन अकाउंट पर भी है निर्भर-


डिफॉल्ट (loan after default)के बाद लोन लेना आपके लोन टाइप पर भी डिपेंड  करता है। अगर आप एक  बार बैंक डिफॉल्ट कर देते हैं तो ऐसे में शायद  ही कोई बैंक आपको बड़े अमाउंट का  प्रोवाइड कराएगा। ऐसे में अगर आपको छोटा अमाउंट के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और छोटे अमाउंट (Loans for small amounts)के लिए बैंक मंजूरी दे सकते हैं।

आय को करना होगा फिक्स-


इसके साथ ही आपका नया  लोन आपके पुराने लोन के  कारणों (Reasons for old loan) पर भी  निर्भर करता है। आपने पिछला लोन किन कारणों से डिफॉल्ट किया है। बैंक आपके नए ऐप्लीकेशन पर आपके लोन चुकाने की स्थिती को देखकर भी आपको लोन दे सकते हैं। लोन देने से पहले बैंक आपकी आय स्थिर है या नहीं,  या फिर आपकी जॉब परमानेंट है या नहीं। इसके साथ ही आपकी जॉब सिक्योरिटी (job security)कितनी है वगैरह-वगैरह देखकर ही आपको लोन (Bank loan Fraud) देते हैं। गौर करें कि   अगर आप इन को  पार कर लेते हैं बैंक की ओर से आपको लोन डिफॉल्ट के बाद भी नया लोन दिया जाएगा।