home page

Loan guarantor Rule : क्या लोन नहीं भरने पर बैंक गारंटर से वसूलेगा सारा पैसा, जान लें नियम

Loan guarantor : बैंक से जब कोई लोन लेने जाता है तो अक्सर बैंक लोन के लिए गारंटर की शर्त रख देते हैं। लोन गारंटर (loan guarantor rules) बनने का फैसला सोच समझकर लेने का है, लेकिन कई लोग बिना सोचे समझे ही यारी-रिश्तेदारी में गारंटर बन जाते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि लोनधारक लोन की राशि न भरे तो क्या बैंक (bank news) गांरटर से ही पूरा पैसा वसूलेगा, आइये जानते हैं इसे लेकर क्या है नियम।

 | 
Loan guarantor Rule : क्या लोन नहीं भरने पर बैंक गारंटर से वसूलेगा सारा पैसा, जान लें नियम

HR Breaking News - (Loan News) बैंक का लोन चुकाने की जिम्मेदारी मुख्य कर्जधारक पर ही होती है, लेकिन गांरटर की भी इसमें अहम भूमिका होती है। मुख्य कर्जधारक लोन न चुकाए (loan repayment rules) तो गारंटर की कई तरह की परेशानी बढ़ सकती हैं।

जहां तक लोन का पैसा चुकाने की बात है तो इसे लेकर भी कई तरह के नियम (loan rules) बनाए गए हैं जो लोन गारंटर को इफेक्ट करते हैं। लोन नहीं चुकाने की स्थिति में बैंक पहले तो मेन लोनधारक को नोटिस (notice in loan default) भेजकर बकाया राशि चुकाने के लिए कहता है लेकिन इसके बाद बैंक सीधा संपर्क गारंटर से ही करता है, ऐसे में क्या जिम्मेदारी बनती है गारंटर की, जानिये इस खबर में।

लोन डिफॉल्ट के बाद कार्रवाई-


लोन लेने के बाद कुछ लोग जानबूझ कर लोन नहीं चुकाते तो कुछ की मजबूरी बन जाती है। ऐसे में बैंक उसे डिफॉल्टर (loan defaulter) घोषित कर देते हैं। डिफॉल्टर घोषित होने पर लोन लेने वाले का क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। इसके साथ ही आगे लोन लेने में भी दिक्कत होती है।

इसके अलावा लोन (loan tips) लेने के लिए कोई प्रॉपर्टी बैंक में गिरवी रखी है तो उसे जब्त किया जा सकता है और उसकी नीलामी (property auction rules) भी बैंक की ओर से की जा सकती है।

गारंटर पर यह पड़ता है प्रभाव-


बैंकों की ओर से लोन देते समय गारंटर से भी एग्रीमेंट किया जाता है। इसमें कहा जाता है कि लोन लेने वाला लोन डिफॉल्ट (loan default kab hota h) कर गया तो गारंटर की ओर से लोन की  राशि चुकाई जाएगी।

हालांकि बैंक कर्जदार से ही लोन राशि की वसूली करते हैं, लोन डिफॉल्ट की स्थिति में गारंटर को भी डिफॉल्ट के लिए जिम्मेदार माना जाता है और उसका भी सिबिल स्कोर (cibil score) खराब होता है।

कब बनें गारंटर-


कभी भी अनजान व्यक्ति का गारंटर न बनें। जिसका आप गारंटर (tips for loan guarantor) बनने जा रहे हैं, उस व्यक्ति की आर्थिक हालत के बारे में पहले ही अच्छे से जान लेना चाहिए। यह जरूर पता कर लें कि उक्त व्यक्ति पहले कभी डिफॉल्टर (loan default hone par kya kre ) तो नहीं रहा।

जिस व्यक्ति के आप गारंटर बनें, उसे लोन इंश्योरेंस (loan insurance) लेने के बारे में जरूर कहें ताकि लोन की राशि भरने की जिम्मेदारी से आप बच सकें।