Loan News : अब मिनटों में मिलेगा 50,000 का लोन, जानिये नियम

HR Breaking News - (How to get Quick Loan)। अचानक किसी जरूरत या इमरजेंसी में पैसों की कमी होना आम बात है। ऐसे में अगर तुरंत पैसा मिल जाए तो बड़ी राहत मिल सकती है। हाल ही में कुछ बैंकों ने लोन के प्रोसेस को काफी ज्यादा आसान बना दिया है। इसकी मदद से अब कोई भी व्यक्ति मिनटों में 50 हजार तक के लोन को अप्रूव करा सकता है। खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
जानिये क्या होता है क्विक लोन-
जानकारी के लिए बता दें कि Quick loan एक ऐसा लोन होता है जोकि बेहद जल्दी प्रोसेस कर लिया जाता है और तुरंत आपके खाते में पहुंच जाता है। इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन या बैंक विजिट करने की भी जरूरत नहीं होती है। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए लाभकारी होती है जिन्हें किसी मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या अचानक किसी खर्च के लिए फौरन पैसे की जरूरत पड़ जाए।
क्विक लोन के फायदे-
क्विक लोन अप्लाई (Loan News) करने के कुछ ही मिनटों या घंटों में आपको लोन मिल सकता है। केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ से काम हो जाता है। इसमें से अधिकतर लोन बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटी के मिलते हैं। आप अपनी सुविधा मुताबिक 3 महीने से 2 साल तक की EMI योजना का चयन कर सकते हैं। सुविधा के बदले इन लोन पर ब्याज दरें पारंपरिक बैंकों से थोड़ी ज्यादा होती हैं।
ऐसे लें 50 हजार तक का लोन-
सबसे पहले आपको किसी भरोसेमंद डिजिटल लेंडर या बैंक का चयन करना होगा।
इसके बाद उनकी वेबसाइट या ऐप पर जाकर अप्लाई फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप अपलोड करें।
ऑनलाइन KYC प्रोसेस को पूरा करें।
अगर आप लोन के लिए पात्र हैं तो लोन कुछ ही मिनटों में आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जा सकता है।
इसके लिए आवेदक की आयु आम तौर पर 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। रेगुलर मंथली आय होनी काफी ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा क्रेडिट स्कोर (650+) भी काफी मायने रखता है।
इन फेमस क्विक लोन ऐप्स से ले सकते हैं लोन-
CASHe: 23–58 साल की उम्र के लोगों को आधार कार्ड से लोन मिलता है, 540 दिन तक चुकाने की सुविधा।
PaySense: 21–60 साल के लिए, 5,000 रुपये से 5 रुपये लाख तक का लोन, 3 से 60 महीने में चुकता करने का विकल्प।
KreditBee: 10 मिनट में 6,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन, न्यूनतम इनकम 10,000 रुपये मंथली।
mPokket: 10,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का लोन, 36 महीनों तक चुकाने का समय।
फटाफट ही मिल जाती है लोन मंजूरी-
अब लोगों को लोन (loan News) के लिए हफ्तों तक इंतजार करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कई ऐप्स और प्लेटफॉर्म सिर्फ 15 मिनट में ही लोन को अप्रूव करके 2 घंटे के भीतर पैसे को भी ट्रांसफर कर देते हैं। क्विक लोन सुविधा ने तुरंत पैसों की जरूरत को पूरा करना काफी ज्यादा आसान बना दिया है।
अगर आप किसी भी आपात स्थिति में हैं, तो अब बिना किसी गारंटी, लंबी प्रोसेस या बैंक विजिट के, सिर्फ कुछ ही मिनटों में लोन पाकर राहत पा सकते हैं। स्मार्टफोन, कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और तय मंथली इनकम के साथ अब पैसा पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।