Loan News : योगी सरकार युवाओं को दे रही 5 लाख तक का इंटरेस्ट फ्री लोन, ऐसे करें आवेदन
Hr Breaking News (UP News)। आज के महंगाई के दौर में नौकरी के बजाय अधिकतर युवा अपना रोजगार (bussiness news) स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन पैसों के अभाव में कई इससे वंचित भी रह जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए योगी सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने अब प्रदेश के युवाओं के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन (UP interest free loan scheme)देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत कई युवाओं को लोन देकर लाभ भी पहुंचाया गया है। इस योजना की खास बात यह है कि इसके के तहत लोन लेने के बाद छह माह तक कोई किस्त नहीं भरनी और चार साल का ब्याज भी सरकार वहन करेगी।
जानिए कौन सी है ये योजना-
सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (CM Yuva Udyami Yojana) की शुरुआत 24 जनवरी से की है। इस योजना का मकसद सरकार (up latest news) द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। अब तक इस योजना के शुरू होने के बाद सोनांचल में महज 37 दिन में 57 आवेदकों को पांच करोड़ 55 लाख 19 हजार का लोन प्रोवाइड करा दिया गया है, जिसमे से 55.19 लाख रुपये मार्जिन मनी मिली है।
कितने लोगों ने किया अप्लाई-
जब इस योजना की शुरुआत की गई थी, तब इस योजना (MYUVY loan ke liye apply process) के तहत कुल 1250 युवाओं ने लोन के लिए आवेदन किया था। इसके बाद जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र (Entrepreneurship Development Centre) ने जांच की और जांच के बाद 1156 युवाओं का आवेदन बैंकों को भेजा गया था। जानकारी के अनुसार अभी तक कई बैंकों में 169 फाइलें स्वीकृत कर चुके हैं। इस योजना की एक खासियत यह है कि इसके तहत लोन धारकों को 6 महीने लोन पर कोई किश्त नहीं भरनी है।
जीरो इंटरेस्ट रेट पर मिलेगा लोन-
सरकार की ओर से ही चार साल का पूरा ब्याज (MYUVY scheme loan interest rate) जाएगा। यानी जिन भी युवाओं ने बैंकों से लोन लिया है, उनका ब्याज शून्य है। इस योजना के तहत युवाओं को पांच लाख रुपये तक का लोन बगैर सब्सिडी (loan subsidy) के दिया जा रहा है। हालांकि अगर कोई भी युवा बिजनेस के लिए पांच लाख से उपर 10 लाख रुपये तक का लोन लेते हैं तो उसे सरकार द्वारा इस सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है अब अन्य शहरों में भी इस योजना का फायदा मिलने वाला है।
किस प्रकार दिया जा रहा है लोन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (CM Yuva Udyami Yojana) के तहत उन लोगों को लोन दिया जा रहा है, जो बेरोजगार है और अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा यह लोन सेवा के क्षेत्र में प्रोवाइड कराया जा रहा है। जैसे कि अगर कोई युवा रोजगार के उत्पाद क्षेत्र में फर्नीचर निर्माण, आटा चक्की, रेस्टूरेंट, ढाबा, मिठाई की दुकान, डेयरी उत्पादन आदि खोलना चाहता है तो इस योजना (UP loan scheme benefits) का लाभ ले सकता है और सेवा के क्षेत्र में टेंट हाउस, शटरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, प्रिंटिंस प्रेस, जन सेवा केंद्र, फिटनेस सेंटर जिम के लिए जिन्होंने आवेदन किया है, उन लोगों को इस योजना के तहत लोन मिलेगा।
कितने फाइलें हो चुकी है स्वीकृत -
अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (mukhaymantri yuva udyami vikas yojana) के तहत युवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सोनभद्र जिले के बैंकों में करीब 170 फाइलें स्वीकृत की जा चुकी हैं। इनमें से इस योजना के तहत अब तक यानी 37 दिन में ही 57 लोगों को लोन (loan facility in MYUVY) की सुविधा दी जा चुकी है। मार्च तक एक हजार लोगों को लोन देते हुए इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। इसी महीने अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए 10 मार्च को मंडल स्तर पर लोन दिए जाएंगे। इसमें प्रयागराज व विंध्याचल मंडल के युवाओं को भी शामिल किया जाएगा। इस योजना के लिए 1156 आवेदकों के फार्म बैंकों में आए थे।
इस तरीके से करें आवेदन-
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (youth Entrepreneur Development Scheme) के तहत आवेदन कर सकते हैं। बस इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजना (up latest news) के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसके साथ ही व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 पास होनी चाहिए।
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत-
इस योजना के तहत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व समकक्ष को सबसे पहले लोन मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स (MYUVY loan ke liye documents) का होना अनिवार्य है। जिसमें - पासबुक फॉटोकॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, किसी भी संस्था की ओर से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्टांप पर हस्ताक्षरित नोटरी शपथ पत्र शामिल है।
इस योजना के लिए ऑनलाइन (online process of MYUVY Scheme ) आवेदन कराने के लिए युवा जनसेवा केंद्र, साइबर कैफे, या अपने निजी मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाकर बेरोजगार युवा अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।
