Loan Pre-payment : समय से पहले लोन भरने का फायदा कम नुकसान ज्यादा, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात
Loan pre-payment tips :आमतौर पर जब काेई वित्तीय परेशानी होती है, तो हर कोई लाेन लेने के विकल्प को चुनता है। लोन लेने के बाद हर महीने इसकी ईएमआई (loan EMI) भी चुकानी पड़ती है। कई बार वित्तीय स्थिति सुधरने के कारण कुछ लोग अपनी ईमानदारी दिखाने के लिए अपने लाेन की प्रीपेमेंट यानी समय से पहले चुकता करने की सोचते हैं। आपको बता दें कि आपकी इस ईमानदारी से आपको फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। आइए जानते हैं लोन की प्रीपेमेंट (loan pre repayment kaise kre)करना किस तरह से आर्थिक रूप से हानिकारक होता है।

HR Breaking News - (Loan news)। कई लोग अपने बड़े वित्तीय खर्चों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं, जो आजकल सामान्य बात है। हालांकि, इन उधारी या लोन पर उच्च दर से शुल्क चुकाना पड़ता है। यदि आप जल्दी से कर्जा चुका (loan pre payment rules) देते हैं, तो आपको कुछ फायदे मिल सकते हैं, जैसे कि कम ब्याज देना। लेकिन, ऐसा करने से नकारात्मक असर अधिक होता है। इस विकल्प को अपनाने से पहले इसके फायदे और नुकसान (loan pre payment ke nuksan)दोनों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आप सही निर्णय ले सकें।
लोन प्रीपेमेंट पर देना होगा इतना चार्ज -
अगर आप लोन की अवधि खत्म होने से पहले पूरा भुगतान (loan repayment rules) करना चाहते हैं, तो ज्यादातर बैंक और फाइनेंस कंपनियां कुछ अतिरिक्त शुल्क लेती हैं, जिसे प्री-क्लोजर (loan Precloser charges) कहा जाता है।
यह शुल्क आमतौर पर लोन के बाकी हिस्से के एक छोटे 1-5 प्रतिशत (precloser charges on loan) के रूप में होता है। हालांकि, यह अतिरिक्त शुल्क आपको लोन के बाकी ब्याज से बचने का मौका देता है। अगर आपका लोन बाकी ज्यादा है, तो इस तरह की भुगतान से आपको काफी लाभ हो सकता है। इसके अलावा लोन को प्री क्लोज करना महंगा पड़ सकता है।
क्रेडिट स्कोर पर होगा यह प्रभाव -
अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकता है, लेकिन यह हर बैंक में अलग हो सकता है। अगर आप अपने सिबिल स्कोर (loan prepayment effect on cibil score) को सुधारना चाहते हैं, तो समय पर हर महीने की किस्त चुकाना ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है।
लोन प्री-क्लोजर करना (pre closer rules for loan repayment) यानी लोन जल्दी बंद करने से भविष्य में नए लोन लेना भी आसान हो सकता है, क्योंकि इससे यह दिखता है कि आपके पास कम जिम्मेदारियां बची हुई हैं। इस तरह से आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होती है और इससे लोन प्रदाताओं को यह लगता है कि आप नए लोन के लिए योग्य हैं।
कब लें लोन प्रीपेमेंट का फैसला
किसी लोन को जल्दी चुका देने का फायदा या नुकसान इस पर निर्भर करता है कि आप कब लोन प्रीपेमेंट का फैसला (prepayment decision for loan) लेते हैं। अगर आपने लोन का ज्यादातर हिस्सा चुका दिया है, तो जल्दी चुकता करने से आपको ज्यादा फायदा नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आप पहले ही काफी ब्याज चुका चुके होते हैं और साथ ही थोड़ से बचे लोन के लिए प्री क्लोजर फीस (pre closer charges on loan prepayment) के रूप में कुछ अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता है। इसके बजाय, लोन के शुरूआत के कुछ समय में जब आपने कम ईएमआई दी हो, तब जल्दी चुकता करने से आपको ज्यादा लाभ (loan pre payment) हो सकता है।