Loan Rejection Reason : इन 6 कारणों से नहीं मिलता लोन, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती
HR Breaking News, Digital Desk - पहले लोगों के मन में लोन को लेकर जितना भय था आज वैसा कुछ नहीं रह गया है. लोग अब लोन लेकर अपने अधिकांश काम पूरे कर रहे हैं. कई बार तो पर्याप्त राशि होते हुए भी लोग लोन लेकर ही अपना काम करते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि बैंक एक बार उस डील को अच्छे से देखभाल ले और फिर यह सुनिश्चित हो जाए कि आप जो भी काम करने जा रहे हैं वह किसी तरह से अवैध नहीं है. घर से लेकर कार और शिक्षा से लेकर ट्रेवल आजकल हर काम के लिए लोन मिल रहा है और लोग उसका फायदा भी ले रहे हैं. हालांकि, कई बार देखा गया है कि लोगों की लोन एप्लीकेशन बार-बार रिजेक्ट कर दी जाती है.
आज हम ऐसे 6 कारणों के बारे में जानेंगे जिनकी वजह से संभवत: किसी भी बैंक ग्राहक का लोन आवेदन खारिज किया जा रहा है. अगर आप इन 6 कारणों पर काम कर के उनमें सुधार कर लें तो संभव है कि आपको लोन मिल जाए और आप अपना जरुरी काम बगैर किसी परेशानी के निपटा सकें. आइए जानते हैं कौन से हैं ये 6 कारण.
कम क्रेडिट स्कोर-
येस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक कई बार आपका लोन एप्लीकेशन इसलिए खारिज कर देते हैं क्योंकि आपके पास ऋण लेने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर नहीं होता है. बैंक 700 से अधिक के क्रेडिट स्कोर को आसानी से लोन देते हैं. क्रेडिट स्कोर ठीक करने का तरीका है कि आप पुराने कर्जों की किस्त सही समय पर भरते रहें.
कम आय-
अगर आप पर्सनल लोन या किसी भी अन्य तरह का लोन लेने जा रहे हैं और ऋण की रकम का समन्वय आपकी आय से नहीं बैठ रहा है तो आपका लोन आवेदन रद्द किया जा सकता है. अगर आपके पास आय का नियमित स्रोत नहीं है तब भी आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है.
आवेदन में गलत जानकारी-
अगर आपने लोन एप्लीकेशन में सही जानकारी नहीं दी है या फिर आपके द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी फर्जी पाई जाती है तो भी आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है. सही जानकारी के बिना बैंक आपको कभी लोन नहीं देंगे.
नौकरी में अनियमितता-
आपके पास कोई स्टेबल जॉब नहीं है जहां से आपको नियमित आय की गारंटी हो तो भी बैंक आपको लेन में थोड़ा हिचक सकते हैं. अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी जॉब चेंज कर रहे हैं तो बैंक की नजर में यह अच्छी बात नहीं होती है.
पैंडिंग लोन-
कई बार लोगों ने पहले से ही बहुत सारे लोन लिए होते हैं और फिर वह नए लोन के लिए अप्लाई कर रहे होते हैं. ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो संभव है कि आपको लोन देने से मना कर दिया जाएगा.
पात्रता-
उपरोक्त दिए गए कारणों के अलावा भी कुछ कारण हैं जिसकी वजह से आपकी लोन एप्लीलेकशन रिजेक्ट हो सकती है. उम्र, नागरिकता और शैक्षिक योग्यता भी कई बार आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का कारण बन सकती है.