Loan Tips : पुराना लोन चुकाने से पहले नया लोन ले रहे हैं तो हो जाएं सावधान, कर्ज का जाल घेर लेगा
Loan Tips : आज के समय में किसी बड़े काम के लिए या जरूरत के समय लोन लेना आम बात हो गई है, क्योंकि इस महंगाई के जमाने में व्यक्ति के लिए पूंजी एकत्रित करना आसान नहीं है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो एक लोन को चुकता किए बीना दुसरे लोन (Loan EMI Tips ) के लिए अप्लाई कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों पर गौर कर लेना चाहिए चाहिए आप कर्ज के जाल में न फंस पाए।

HR Breaking News (Loan EMI Tips)। छोटे-बड़े कामों के लिए लोन लेना आज के समय में नॉर्मल बात है। कई लोग जरूरत पड़े पर लोन को लें तो लेते हैं, लेकिन उसके बाद जब दुबारा पैसों की जरूरत पड़ती है तो पहला लोन (Loan EMI Rules) चुकता किए बीना ही दुसरे लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं।
अगर आप भी ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लेना चाहिए, नहीं तो आप कर्ज के जाल में पड़ सकते हैं।
इस स्थिती में लें एक से ज्यादा लोन
हालांकि कई स्थिती में आपके लिए कई लोन (Loan News updates)लेना फायदे का सौदा हो सकता है। जैसे कि अगर आपने एक साथ अलग-अलग लोन को ले रखा तो उसके भुगतान के लिए एक लोन लिया जा सकता है।
जैसे कि अगर आपने 2-2 लाख रुपये के पांच लोन लिए हुए हैं तो इन लोन को चुकता करने के लिए आप एक साथ 10 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट होगा। ऐसा करने पर आपको अलग-अलग ईएमआई (Equated Monthly Installments) का पेमेंट नहीं करनी होगी।
कम ब्याज दरों पर लें लोन
सबसे ज्यादा आपको इस बात पर गौर करना चाहिए कि पुराने लोन के मुकाबले नए लोन (Loan Tips) का ब्याज दर कम हो और लोन पर मिलने वाले लाभ भी ज्यादा हो। ऐसी स्थिती में ही रियायती ब्याज दरों पर नया लोन (bank Loan rules) लेना आपके लिए सही रहेगा।
बेहतर शर्त पर लें लोन
लोन लेने से पहले आपको शर्तों पर भी गौर करना चाहिए। यानी की नया लोन और भी ज्यादा सुविधाजनक हो, उसकी शर्तें पुराने लोन की तुलना में और भी ज्यादा आसान है या फिर अगर आप ऐसे बैंक से नया लोन ले रहे हैं, जिसके साथ आपके बैंकिंग संबंध अच्छे हैं तो भी आपके लिए नया लोन बेहतरीन साबित हेागा।
कब नहीं लेना चाहिए नया लोन
बता दें कि अगर आप नया लोन (how To get new loan) ले रहें तो उस पर ज्यादा ब्याज लिया जा रहा है तो ऐसे में आपको नया लोन नहीं लेना चाहिए। कई लोग ऐसे होते हैं, जो पुराने लोन को चुकता करने के लिए नया पर्सनल लोन लेते हैं तो ऐसे में वे कर्ज के जाल में और फंस जाते हैं।
कई बैंक तो ऐसे भी होते हैं, जो लोन पर आपसे हिडन चार्ज (bank Hidden charges)को भी वसूलते है। इन कारणों के चलते आपको ज्यादा पेमेंट का भुगतान करना होता है।
ईएमआई का आसानी से भुगतान करने पर ही भरें लोग
अगर आपके द्वारा लिए गए लोन की मौजुदा राशि (Loan Amount)ज्यादा बड़ी नहीं है और आप अपनी आय में से लोन की ईएमआई का आसानी से चुकता कर पा रहे हैं तो ऐसे में भी आपको नया लोन (loan new ru les) लेने से पहले सोच-विचार करना चाहिए।