MCX Gold Price : अब भूल जाईये सोना खरीदना, सातवें आसमान में पहुंचे रेट, जानिये 24 कैरेट सोने के भाव

HR Breaking news (Sone Chandi ka Bhav Aaj ka) : भारतीय बाजार में सोना काफी तेजी से महंगा हो रहा है। पिछले दो महीनों में सोने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी (Gold Price Hike) दर्ज हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों से सोना अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर सकता है। आज सर्राफा बाजार (MCX market) में सोने की कीमतों में बढ़ौतरी हुई है।
सोना एमसीएक्स (MCX) पर मजबूत होकर 86000 रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर गया है। एमसीएक्स पर आज सोने के भाव काफी तेजी से बढ़े है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने के भाव 85877 रुपये बंद हुआ था। एमसीएक्स पर के भाव पर आज की ट्रेडिंग (Gold Trading) में सोने का लो लेवल 85980 रुपये है, जबकि हाई 86074 रुपये प्रति 10 ग्राम है I
गोल्ड आज ऐसे करें ट्रेडिंग
एमसीएक्स पर भी हर रोज सोने के दामों (Gold Trading Tips) में बदलाव होता रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार आज गोल्ड में ट्रेडिंग (Gold Trading rule) के लिए अप्रैल फ्यूचर्स 85600 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 86000 से 86250 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं। जबकि स्टॉप लॉस 85300 रुपये पर रखें. आज सोने में 85310 से 86640 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है।
सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में आई तेजी
एमसीएक्स पर सोने के दामों (Gold and silver Price) के साथ-साथ चांदी के दामों में भी तेजी दर्ज की गई है। आज एमसीएक्स पर चांदी 97600 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है। आज के कारोबार में चांदी एमसीएक्स पर 97,451 रुपये के भाव पर खुला, कुछ ही देर में काफी तेजी के साथ 97600 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके पहले ट्रेडिंग डे (Trading Day) पर चांदी एमसीएक्स पर 97201 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। आज की ट्रेडिंग में चांदी का एमसीएक्स पर लो लेवल 97450 रुपये है, जबकि हाई 97600 रुपये प्रति किलो है।
चांदी में आज ऐसे करें ट्रेडिंग
सोने के जैसे ही चांदी के दाम भी एमसीएक्स पर हर रोज बदलते रहते है। आज चांदी के ट्रेडिंग (Silver Trading) के लिए सिल्वर मई फ्यूचर्स 96500 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं। इसके लिए 97400 से 98200 रुपये का टारगेट बनाएं I जबकि स्टॉप लॉस 95800 रुपये पर रखें। आज चांदी में 95840 से 98880 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है।
इन कारणों से बढ़े सोने के दाम
भारतीय बाजार में सोने की कीमत (Gold Price in India) हर रोज तय होती है। पिछले साल से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। कमजोर डॉलर और ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के चलते सेफ हैवन निवेश के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई, जबकि निवेशक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर रुख का अनुमान लगाने के लिए आगे के संकेतों का इंतजार कर रहे थे। राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले हफ्ते मैक्सिको और कनाडा से कई इंपोर्ट को 1 महीने के लिए उन टैरिफ से छूट दी, जिससे बाजारों में अनिश्चितता पैदा हुई थी।
पिछले हफ्ते बुलियन मार्केट में रही थी गिरावट
बुलियन मार्केट (bullion market) में पिछले हफ्ते सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी। शादी और त्योहारी सीजन न होने के कारण बुलियन मार्केट में सोने की मांग में कमी दर्ज हो रही है। होलाष्टक होने के कारण लोग खरीदारी नहीं कर रहे है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को दिल्ली में सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 89 हजार रुपये से नीचे आ गया था। घरेलू बाजार में मांग कमजोर रहने के कारण सोने का रेट गिरकर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।