MCX gold price : ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा सोने का रेट, अब आम आदमी की पहुंच से हुआ बाहर
Gold Silver Price Today : सोने ने इस साल में जबरदस्ती बढ़त पाई है। नए साल की शुरुआत से ही इसमें तेजी बरकरार है। अब फिर सोने (Gold Price Today) ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे खरीदारों को पसीने आ रहे हैं, अब सोना तो आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है, चांदी में भी खूब चमक बढ़ रही है। इस समय सोना-चांदी के भाव तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं।

HR Breaking News : (gold rate hike)अप्रैल माह की शुरुआत से ही नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा, इससे ठीक पहले सोना आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है। इसके भाव अब ग्राहकों को चौंकाने लगे हैं। रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहे सोने के दाम (Gold-Silver Price Today, 28 March ) अब थमने का नाम ही नहीं ले रहे।
अब फिर सोना अपने ऑल टाइम हाई के नए लेवल को छू रहा है। आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों धातुओं की कीमतों में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। इस समय 24 कैरेट सोने सहित प्रति किलो चांदी के रेट (MCX gold silver price) सातवें आसमान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय व घरेलू स्तर पर सोना-चांदी के दामों में आई बढ़ौतरी अब चौंका रही है।
घरेलू मार्केट में सोने-चांदी का रेट -
घरेलू बाजार के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी आई है। सोने-चांदी के वायदा कारोबार में भी तेजी देखने को मिल रही है। इस समय 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 88,750 रुपये (24 carat gold)प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। चांदी में भी इस समय जबरदस्त उछाल है। इसके भाव 1,01,500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव (sona chandi ka bhav) में तगड़ा उछाल देखा जा रहा है।
सोने का वायदा भाव-
फ्यूचर गोल्ड रेट को लेकर भी इन दिनों तेजी दिखाई दे रही है। 24 कैरेट सोने का वायदा भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold rate) पर आज अप्रैल वाली डिलीवरी के लिए बढ़ौतरी के साथ 88,673 रुपये प्रति तोला के भाव पर खुला। इससे पहले यह 88,384 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सोने ने 88,930 रुपये प्रति तोला का आंकड़ा छू लिया है। 24 कैरेट सोने (24 carat gold price) का वायदा भाव इससे भी ऊपर पहुंच चुका है। यह एक सप्ताह पहले 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से ट्रेड कर रहा था।
चांदी का वायदा भाव -
चांदी के वायदा भाव (silver rate today) की बात करें तो यह शुरुआत से ही बढ़त पर दिखा। MCX पर मई की डिलीवरी वाली चांदी 1,01,689 रुपये प्रति किलो पर बने हुए हैं। इससे पहले यह 1,01,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। चांदी का वायदा रेट मार्च में 1,01,999 रुपये (silver price) प्रति किलो के हिसाब से अपने ऑल टाइम हाई के आंकड़े पर भी पहुंच चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का भाव-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय सोना (gold rate hike) नया रिकॉर्ड बना रहा है। चांदी के दाम भी यहां बढ़ोतरी पर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना ऑल टाइम हाई के आंकड़े पर है। Comex पर सोना करीब 3,087 डॉलर (gold price on comex) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना इससे पहले 3,061 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
सुबह के सत्र में कॉमेक्स पर सोने के भाव लगभग 3,070 डॉलर प्रति औंस थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 35.32 डॉलर (silver price comex ) प्रति औंस पर पहुंच चुके हैं। इससे पहले ये 35.08 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क लगाने के कारण ग्लोबल मार्केट में सोना (sone ka bhav) अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है।