MCX gold price : सोने के भाव ने पकड़ी रफ्तार, चांदी में भी उछाल, चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट
MCX gold price update : सोने चांदी के भावों में लगातार उतार चढ़ाव आता रहता है। सोना एक बेस कीमती धातु है, जिसका प्रयोग सदियों से होता आ रहा है। हर काल में सोने की कीमत ज्यादा रही है। फिलहाल सोने चांदी के भाव में काफी उछाल देखने को मिला है। सोने के भाव में एकदम तेजी आई है। आने वाले दिनों में सोना (gold price hike) और बढ़ सकता है। नए साल में जनवरी मिड से शादियों का सीजन फिर से शुरू होने वाला है ऐसे में सोने चांदी के भावों में इजाफा होने की संभावना है।
Hr Breaking News (MCX gold price) : एक सप्ताह से सोने चांदी के भाव में गिरावट आने के बाद अब तेजी देखने को मिली है। सोने चांदी के भाव (silver gold price) अलग अलग शहर के हिसाब से अलग अलग मिलते हैं। वहीं सोने के भाव प्रति दस ग्राम यानी तोला के हिसाब से होते हैं तो चांदी के भाव प्रति किलो के हिसाब से होते हैं। सोने के भाव में कैरेट के हिसाब से भी काफी अंतर मिलता है।
प्योर गोल्ड 24 कैरेट होता है तो हर जगह गहनों में आम तौर पर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। 18 कैरेट सोना भी मार्केट में खूब चलता है। सोने चांदी के वायदा बाजार के हिसाब से देखें तो सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है। आज सोने के भाव (gold price hike) में आठ रुपये और चांदी में 556 रुपये का इजाफा हुआ है। चांदी का भाव 88800 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ऑपन हुआ है तो सोने का भाव भी 76399 रुपये प्रति तोला यानी दस ग्राम ओपन हुआ है।
सोने का ताजा भाव (Gold Price)
MCX पर आज डिलीवरी होने वाला सोना 76 हजार 399 रुपये तोला पर खुला है। साढ़े दस बजे तक 23 हजार 448 लाख के सोने के ऑर्डर बुक (gold price order) हुए हैं। वहीं चार अप्रैल को वायदा डिलीवरी का सोना 77 हजार एक रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से चल रहा है। यह 1540 लाख रुपये की कीमत का ट्रेड (gold trading) हो चुका है। 1825 लाट्स बिक चुके हैं।
दूसरी तरफ मल्टी कमोडिटी बाजार (Multi Commodity Exchange) में चांदी में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी 540 रुपये के उछाल के साथ 88800 रुपये प्रति किलो पर खुली। इसके बाद यह 100 रुपये कम होकर 88700 पर ट्रेड (silver trading) कर रही है। हालांकि अभी पहले से महंगी ही है।
वहीं 5 मई की चांदी में भी इजाफा हुआ है। यह 560 रुपये प्रति किलो बढ़ी है। यह पहले से बढ़कर 90566 रुपय प्रति किलो पर खुली है। खुलने के बाद भी यह बढ़ी और 90789 पर ट्रेड किया। वहीं, चार जुलाई की वायदा चांदी 92357 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। यह ट्रेड भी सेम रेट पर ही कर रही है।
इस रेट पर बंद हुआ था सोना चांदी (gold and silver rate)
वायदा डिलिवरी वाला दिन धातु रेट
5 फरवरी : सोना 76420 रुपये प्रति 10 ग्राम
5 अप्रैल : सोना 77031 रूपये प्रति 10 ग्राम
5 मार्च : चांदी 88392 रुपये प्रति किलोग्राम
5 मई : चांदी 90154 रुपये प्रति किलोग्राम