home page

MCX gold price : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड कीमतों पर सोना, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के भाव

Gold Rate : सोने की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी देखी जा रही है। आज  19 मार्च को भी सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। अगर आप भी आज गोल्ड (Sone Chandi ka Bhav) में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 19 मार्च को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड के क्या भाव चल रहे हैं।
 | 
MCX gold price : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड कीमतों पर सोना, अब इतने हो गए 10 ग्राम गोल्ड के भाव

HR Breaking News - (Gold rate updtes) निवेश के लिए सोने को एक अच्छा विकल्प माना जाता है। सर्राफा बाजार में सोने की रेट ऑल टाइम हाई पर ट्रेंड कर रहे हैं। एमसीएक्‍स पर भी सोने की कीमतों (Gold Silver Price Today) में मजबूती देखने को मिल रही है। आज 19 मार्च को MCX पर सोने के रेट में 189 रुपये की तेजी आई है, जिसके बाद इसकी कीमत 88,915 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सोने की कीमतों में तेजी के बाद आज 10 ग्राम गोल्ड के भाव क्या हो गए हैं।


सोने में ऐसे करें ट्रेडिंग-


बीते दिन एमसीएक्‍स (MCX Gold rate) पर प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 88,726 रुपये थे। सुत्रों के अनुसार आज सोने के लिए लो लेवल 88,796 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि आप अगर गोल्ड (Gold Trading) खरीदना चाहते हैं तो गोल्‍ड अप्रैल फ्यूचर्स (gold latest rate) 88,500 रुपये के भाव पर खरीद सकते हैं और इसके लिए 88,900 से 89,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाना होगा। जबकि स्‍टॉप लॉस 88,200 रुपये पर रखें। आज सोने में 88,015 से 89,205 की रेंज में ट्रेडिंग (Gold trading kaise kre) दिख सकती है।


जानिए  चांदी के लेटेस्ट रेट-


चांदी के भाव में आज थोड़ी तेजी देखी गई है। आज एमसीएक्‍स (MCX silver latest rate) पर चांदी के रेट में 46 रुपये की मजबूती आई है। जिसके बाद एमसीएक्‍स पर चांदी 101,315 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेंड कर रही है। बीते दिन इसकी कीमत (Chandi ke latest rate) 101,269 रुपये थी। आज 19 मार्च को चांदी कमजोर होकर 101,300 रुपये के भाव पर खुली थी। वहीं, अब चांदी की कीमतें (silver latest rate) मजबूत होने के बाद ये 101,460 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। लो लेवल की बात करें तो आज चांदी का लो लेवल 101,300 रुपये प्रति किलो रहा है। 


कैसे करें चांदी में ट्रेडिंग -


चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्‍वर मई फ्यूचर्स(Silver May Futures) 100,800 रुपये के भाव पर खरीद कर सकते हैं और इसके खरीद के लिए आपको 101,600 से  102,000 रुपये का टारगेट बनाना होगा जबकि चांदी(Silver Trading kaise kre) के स्‍टॉप लॉस 100,000 रुपये पर रखें। आज 19 मार्च को चांदी में 100,245 से 102,495 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है।


जानिए शुद्ध सोने के रेट-


दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों (delhi gold rate)में लगातार बढ़त देखी जा रही है। बीते दिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के रेट (aj ka sone chandi ka bhav)500 रुपये की बढ़त के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहे थे। इससे पहले  सोमवार को भी सोने ने 1,300 रुपये की छलांग लगाई थी, जिसके बाद इसके रेट ने 90,750 रुपये का आंकड़ा क्रॉस किया था। एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की बढ़ती खरीदारी और डिमांड के चलते सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। 24 कैरेट (24 carat gold price)गोल्ड बीते दिन 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,800 रुपये रही। 


घरेलू बाजार में सोने के रेट-


ग्लोबल मार्केट (Gold rates in the global market)में भी सोने की कीमतें में लगातार इजाफा देखा जा रहा हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि एमसीएक्स (MCX pr gold ke rate)पर सोने में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। सोने की कीमतों में तेजी के कई कारण है। ग्लोबल जियो-पोलिटिकल टेंशन (Global Geo-Political Tension), खासकर यमन में अमेरिकी हमलों के कारण, निवेशक सोने की और इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन को अपना रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और भारतीय शेयर बाजार में बढ़ौतरी के चलते रुपया भी मजबूत बना हुआ है। मजबूत रुपये के चलते घरेलू बाजार में सोने (Gold rates in domestic market) की कीमतें हाई हो रही है।


क्यों आ रही सोने में ये तेजी-


सोने की कीमतों (kitne badhenge sone ke damm)में इस हलचल को देखते हुए एक एकसपर्ट ने कहा कि  इस हफ्ते सोने की कीमतों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का भी प्रभाव पड़ता दिखाई देगा। निवेशक भी निवेश से पहले यह जानना चाहते हैं   कि  आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना कितनी है। जानकारों का कहना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ब्याज दरों में कटौती करता है तो इससे  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बनी रहती है। अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बनती है तो इससे सोने की कीमतों(Gold-Silver Price, 19 march)   में और भी तेजी आने की संभावना है।