home page

MCX Gold Price Today: लगातार गिरने के बाद हफ्ते के पहले दिन ही सोना चढ़ा, खरीदने से पहले चेक करें 10 ग्राम के ताजा रेट

MCX Gold Price Today: अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको बता दें कि आज लगातार गिरने के बाद सोना एकदम चढ़ा है। ऐसे में खरीदारी करने से पहल जरूर चेक कर लें दस ग्राम सोने के ताजा रेट...
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- वायदा बाजार में आज सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 92 रुपये यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 58,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 58,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा था. इसी प्रकार दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 89 रुपये यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 59,412 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,323 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा था.

एमसीएक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 347 रुपये यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 71,910 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 71,563 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी.

इसी प्रकार मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 352 रुपये यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले शुक्रवार को मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,148 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.



वैश्विक बाजार में सोने का भाव
कॉमेक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1,950.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी प्रकार स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 1,926.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 23.38 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी प्रकार हाजिर बाजार यानी स्पॉट मार्केट में सिल्वर के रेट में 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 23.11 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था.