MCX gold price : अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Price Today : सोना चांदी में कुछ दिन की तेजी के बाद आज शुक्रवार को अचानक गिरावट आई है। अब सोने के साथ चांदी के दाम (sona chandi ka bhav) धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं। यह गहने खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। चांदी भी पिछले दिनों एक लाख से पार हो गई थी, जिसके भाव में अब नरमी देखी जा रही है। आइए खबर में जान लेते है 22 कैरेट सोने के ताजा रेट।

HR Breaking News : (Gold silver price today) अब होली का त्योहार पास आ रहा है, ऐसे में अगर आप सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब सस्ते में सोना चांदी (sona chandi ka rate) खरीदने का अच्छा अवसर है। आज सोना और चांदी के दामों (gold silver price) में सुबह से ही गिरावट देखने को मिली है। कई दिनों से सातवें आसमान पर पहुंची इन दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट आने से खरीददारों को राहत मिली है। हालांकि एक्सपर्ट की ओर से माना जा रहा है कि जल्द ही इनमें तेजी देखने को मिल सकती है। इसलिए फटाफट खरीददारी कर मौके का फायदा उठाया जा सकता है।
सोने और चांदी की कीमत में करेक्शन-
आज सोने और चांदी के रेटों (Gold-Silver Rate) में करेक्शन देखने को मिल रहा है। बुलियन मार्केट पर बढ़े हुए बॉन्ड यील्ड और अन्य ग्लोबल ट्रिगर्स का है। घरेलू मार्केट के बारे में बात करें तो यहां पर लगातार दूसरे दिन कीमतों में गिरावट (Gold-Silver Rate down) देखने को मिल रही है। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने (Gold) और चांदी (Silver price today) के रेटों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी वजह से घरेलू बाजारों के साथ विदेशी मार्केट (Gold Rate in Overseas Market) में भी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
आज इस भाव मिल रहा है सोना-चांदी-
MCX पर आप सोने की कीमत में गिरावट (fall in the price of gold) देखने को मिल रही है। अप्रैल वायदा वाले सोने की कीमत यहां पर 260 रुपए तक कम होती नजर आ रही है। आज सोने के रेट 85770 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold price on MCX) हो गए है। मार्केट के बारे में बात करें तो यहां पर सोने ने फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही 86592 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई रेट (all time high rates of gold) को टच किया है। वहीं अगर सोने की ही तरह चांदी के रेट के बारे में बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है। MCX पर चांदी (Silver Price on MCX) का मई वायदा करीब 125 रुपए तक तक कम हुआ है।
गुरुग्राम में इस रेट मिल रहा है सोना-
अगर आज चांदी के रेट के बारे में बात करें तो चांदी (silver price today) आज 98020 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर मिल रही है। जबकि ऑल टाइम हाई लेवल 104080 रुपए प्रति किलोग्राम रहा है। सूरत (Gold price in surat) में 22 कैरेट सोने के रेट के बारे में बात की जाए तो 10 ग्राम सोने की कीमत 81,230 रुपए प्रति तोला पहुंच गई है। वहीं अगर गुरुग्राम में 22 कैरेट (22K Gold price) सोने के रेट के बारे में बात करें तो यहां पर 22 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 81,190 रुपए के हिसाब से मिल रहा है।
कॉमैक्स पर इस रेट मिल रहा है सोना-चांदी-
घरेलू मार्केट की तरह कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट (Silver prices fall) देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.50 प्रतिशत गिरकर 2912 डॉलर प्रति ऑन्स (Silver price today in dollar) जा पहुंचा है। अगर चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो ये भी टूटकर 33.17 डॉलर प्रति ऑन्स पर आ गई है। इसके अलावा आज, 7 मार्च 2025 को दिल्ली (delhi gold price) में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए लगभग 80,580 रुपये प्रति तोले के हिसाब से मिल रहा है।
अन्य शहरों में ये हैं भाव-
आज यानी 7 मार्च 2025 को मुंबई (Mumbai me gold rate) में 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के रेट के बारे में बात करें तो ये 80,430 रुपए के हिसाब से मिल रहा है। वहीं आज, 7 मार्च 2025 को कोलकाता (Gold price kolkata) में 22 कैरट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 82,010 रुपए के हिसाब से मिल रही है। गुजरात में 22 कैरट सोने की रेट 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम (10gm. Gold price) के हिसाब से रहा है। वहीं कल सोने के रेट 80,720 रुपए थे।