home page

MCX Gold Rate : सोने ने रचा इतिहास, पहली बार 95000 पार, इतने बढ़ गए 1 तोला सोने के रेट

MCX Gold Rate :समय के साथ-साथ सोने की कीमतों में इजाफा होता जाता है। वैसे तो सोने की कीमतें हर साल बढ़ती जाती है, लेकिन इस बार सोने की बढ़ती कीमतों ने इतिहास रच दिया है। पहली बार सर्राफा बाजार में सोना 95000 पार प्रति दस ग्राम (Gold Rate) के पार कारोबार कर रहा है। आज 16 अप्रैल को भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि अब सर्राफा बाजार में एक तोला सोने के दाम कितने बढ़े हैं।

 | 
MCX Gold Rate : सोने ने रचा इतिहास, पहली बार 95000 पार, इतने बढ़ गए 1 तोला सोने के रेट

HR Breaking News - (MCX Gold Rate)। सोने की बढ़ती कीमतों ने इस बार इतिहास रच दिया है। अगर आप भी हाल फिलहाल में सोने-चांदी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 16 अप्रैल को भी सोने के दाम में तेजी देखी गई है।

 

 

देशभर में पहली बार सोने के रेट (Gold Rate Updates) 95000 के पार पहुंच गए हैं। आज 16 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार में 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे  हैं। आइए खबर में जानते हैं कि कितने बढ़ गए अब 1 तोला सोने के रेट।

वायदा बाजार में सोने के रेट


दरअसल, आज 16 अप्रैल को घरेलू वायदा बाजार में सोना (Gold in domestic market) पहली बार 95,000 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है और यह अब तक के सबसे  ऊंचे भाव रहे हैं।

इससे पहले तो पीली धातु 95,090 रुपये प्रति 10 ग्राम (price of 10 gram gold)के नए रिकॉर्ड पर पहुंचे और उसके बाद में इनकी कीमतो में कुछ गिरावट आई, जिसके बाद इनके रेट 95,000 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

एक तोले के कितने बढ़े भाव


आज 16 अप्रैल को भी सोने की कीमत (gold latet rate) में 1.66 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई। सोना ही नहीं चांदी की कीमतों में भी वायदा बाजार में अच्छी-खासी बढ़ौतरी दर्ज की गई।

चांदी की कीमतें 1.56 प्रतिशत बढ़कर MCX (MCX Gold rates)पर 96,253 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही। मात्र एक दिन के भीतर ही 96,344 रुपये प्रति किलो का उच्च्तम स्तर भी छुआ।

क्यों आ रहा सोने की कीमतों में यह उछाल


एक्सपर्ट  का कहना है कि सोने की कीमतों (Sone ke bhav) में यह उछाल कमजोर डॉलर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच जारी अनिश्चितता के चलते दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें (sone ki kimat) में भी सोने की कीमतों में भी तेजी देखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरते डॉलर, व्यापार को लेकर बने तनाव और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं से सोना  रिकॉर्ड ऊंचाई पर ट्रेंड कर रहा है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम


इसके साथ ही आपको बता दें कि स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) 1.7 प्रतिशत बढ़कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,282.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा  है, जो पहले 3,290.1 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर था। इसके  साथ ही अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स (US Gold Futures) 1.8 प्रतिशत बढ़कर 3,299.60 डॉलर पर पहुंच गए। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.5 प्रतिशत गिर गया, जिससे अन्य करेंसी होल्डर्स के लिए सोना और भी डिमांडिड बन गया है।


MCX पर सोने के दाम


एमसीएक्स पर सोने के दाम शाम तीन बजे 95074 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह कल के मुकाबले 1,624 रुपये ज्यादा है। यानी की एक ही दिन में 1.74% प्रतिशत की बढ़ौतरी हो चुकी है।

वहीं बुधवार को न्यूनतम प्राइस 94311 रुपये प्रति दस ग्राम तो अधिकतम 95435 रुपये तोला दाम रहे हैं। सुबह सोने का बाजार एमसीएक्स पर  94,573 के साथ ओपन हुआ था, जोकि मंगलवार को 93,451 पर बंद हुआ था। यानी की सोने के दामों में तेजी दिखी है। 

इन्वेस्टमेंट का बेहद सिक्योर ऑप्शन है सोना


सोने में निवेश इन्वेस्टमेंट (gold me investment)का बेहद सिक्योर ऑप्शन माना जाता है, लेकिन पारंपरिक भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के समय सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माना जाने लगा है, और इस साल इसने कई रिकॉर्ड ऊंचाइयों को टच किया है। 

जिससे इसकी कीमत (Gold rate hike)में 25 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ। प्रमुख बैंकों को आगामी तिमाहियों में सोने की संभावनाओं पर विश्वास है, क्योंकि निवेशक गोल्ड-बैक्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में होल्डिंग्स ऐड कर रहे हैं। इतना ही नहीं केंद्रीय बैंक इस मेटल की बचत कर रहे हैं। 

2026 तक इतने हो सकते हैं सोने के दाम
 

एक्सपर्ट का कहना है कि 2026 के बीच तक सोने की कीमतें 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना हैं। सिंगापुर स्थित डीलर गोल्डसिल्वर सेंट्रल के प्रबंध निदेशक का कहना है कि जब तक अनिश्चितता रहेगी तब तक सोना मजबूत रहेगा। सोने में निवेश भारतीय संस्कृति का भी अहम हिस्सा रहा है।

जानिए क्या है सोने में निवेश के तरीके
 

सोने में निवेश (Investing in Gold)वित्तीय सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। निवेशक चाहे तो कई तरीको से सोने में इन्वेस्ट कर सकता हैं। दरअसल, आपको बता दें कि फिजिकल गोल्ड रखना अब नॉर्मल तरीक है, लेकिन अब यह काफी तेजी से बदल रहा है और आज के इस डिजिटल समय में लोग डिजिटल गोल्ड और ईटीएफ (Digital Gold and ETFs) में निवेश को अपना रहे हैं।


अगर आपप फिजिकल गोल्ड में निवेश (Investing in Physical Gold) करना चाहते हैं तो इसके तहत गहने, सिक्के और बिस्किट आदि शामिल होते हैं। अगर आप सोने के गहनें खरीदते हैं तो इसमें मेकिंग चार्ज और सुरक्षा की चिंता होती है, जबकि गोल्ड बिस्किट और सिक्के प्योरिटी के हिसाब से ज्यादा बेहतर होती हैं, पर इनका रखरखाव बेहद जरूरी है।

गोल्ड ईटीएफ(Gold ETFs) निवेश का बेस्ट ऑप्शन है, जो स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होता है और इसमे निवेश के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है। इसके  अलावा आप चाहे तो गोल्ड म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट (Invest in Mutual Funds) कर सकते हें,  जिसके लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता नहीं होती है।


अगर आप डिजिटल गोल्ड (Digital Gold kya hai)लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप 100 रुपये जैसी छोटी राशि से Paytm, PhonePe या Google Pay जैसे ऐप्स से ले सकते हैं और इसे खरीदकर सुरक्षित वॉल्ट में रखा जाता है।

जो भी अनुभवी निवेशक होती है, उनके लिए गोल्ड फ्यूचर्स एक ट्रेडिंग करने का बेस्ट ऑप्शन भी है, लेकिन उसमें रिस्क ज्यादा होता है और इससे तेजी से लाभ (benefits of Digital Gold)भी हो सकता है या भी नुकसान भी हो सकता है।

कुछ ज्वैलर्स गोल्ड सेविंग प्लान भी पेश करते हैं, जिसमें हर महीने निश्चित राशि जमा करने पर गहनों की खरीद पर छूट या बोनस का लाभ ले सकते हैं।