home page

MCX Gold Rate : सोना हुआ 2356 रुपये महंगा, जान लें 10 ग्राम का रेट

Gold Rate Hike : सोने की कीमतों में साल की शुरूआत से ही रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। 22 अप्रैल को सोने एक लाख रुपये के हाई स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद से ही सोने में गिरावट देखने को मिली है। परंतु अब एक बार फिर से सोने ने लंबी छलांग लगाई है। आज सोना 2356 रुपये महंगा हुआ है। आईये जानते हैं - 
 | 
MCX Gold Rate : सोना हुआ 2356 रुपये महंगा, जान लें 10 ग्राम का रेट 

HR Breaking News - (Gold Price)। मई महीने के शुरूआत से लेकर अंत तक सोने के भाव में गिरावट ही देखने को मिली है। लेकिन अब सोने ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। महीने के दूसरे दिन 2 जून को एमसीएक्स (MCX Gold Rate) पर सोना शाम 8.30 बजे तक 2356 रुपये यानी लगभग 2.5 फीसदी महंगा हुआ है। सोना अब 97,000 रुपये (Gold Price Today) प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि, कुछ समय पहले सोना 99,300 रुपये से भी ऊपर बिक रहा था।

चांदी में तगड़ा उछाल - 

वहीं, अगर चांदी के भाव की बात करें तो इसमें भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। चांदी का भाव (Silver Price Today) शाम 8.30 बजे तक 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर चला गया


चांदी 3566 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है यानी यह लगभग 3.70 फीसदी महंगी होकर 1,00,581 रुपये के लेवल पर पहुंच गई। बता दें कि कुछ समय पहले ही चांदी 1,03,700 के लेवल से भी ऊपर जाकर वापस आ चुकी है।

इस वजह से महंगा हो रहा सोना - 


अमेरिका और चीन के बीच पिछले कई दिनों से ट्रैरिफ शुल्क बढ़ाने को लेकर जंग छिड़ी हुई है। अमेरिका और चीन दोनों ही देश एक दूसरे पर ट्रैरिफ शुल्क बढ़ा रहे हैं इसी बीच दोनों ही देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए 90 दिनों के लिए ट्रैरिफ को हॉल्ड पर रखा दिया है। 
बता दें कि ट्रेड वॉर  (trade war) के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है और इसकी वजह से शेयर बजार में भी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश (investing in gold) कर रहे हैं और अब इसकी कीमतें सातवें आसमान पर जा पहुंची है। 

ट्रंप की घोषणा से सोने ने लगाई छलांग - 

लेकिन हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की ओर से स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का ब्यान सामने आने से एक बार फिर से बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया है। 

बता दें कि ट्रैरिफ शुल्क बढ़ाने के फैसले का सीधा असर गोल्ड मार्केट पर पड़ा है। बाजार में जैसे-जैसे अनिश्चितता बढ़ रही है सोने की कीमतें (Gold Rate Hike) उतनी ही तेजी से उपर की ओर दौड़ रही है। ऐसे में एक्सपर्ट का भी कहना है कि अगर यह ट्रेड वॉर लंबे समय तक चलती है तो सोना नया रिकॉर्ड बनाएगा।