MCX Gold Rate : सोने के रेट में तीसरे दिन भी गिरवाट जारी, चांदी 98 हजार के पार, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट

HR breaking News (Sone Chandi ka Bhav)। इस साल शुरुआत से ही भारतीय बाजार (gold price in Indian market) में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है। वहीं, इस सप्ताह की शुरुआत में सोने के दामों में मंदी का दौर लौट आया है। सोने की मांग (Gold demand) में कमी होने के कारण भारतीय बाजार में सोने के दाम लगातार घट रहे है। एमसीएक्स बाजार में भी पिछले कई दिनों से सोने के दामों में गिरावट जारी है। आज भी एमसीएक्स पर सोने के दामों में गिरावट हुई है।
होली से पहले कमजोर हुआ सोना
भारत में सोने के दामों में त्योहार और शादी के सीजन (Gold rate in wedding season) में ही तेजी आती है। होली का त्योहार होने के कारण सोने के दामों में कमी दर्ज हो रही है। होली (Gold rate on Holi) से एक सप्ताह पहले होलाष्टक होने के कारण लोग सोने की खरीदारी नहीं कर रहे है। सोने की मांग कम होने के कारण भारतीय बाजार में लगातार सोने के दाम कम हो रहे है।
आज 100 रुपये से ज्यादा कमजोर हुआ सोना
एमसीएक्स (MCX Gold) पर आज सोने के दामों में 112 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। सोने के दाम कम होकर 86040 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने के दाम 11 मार्च को मजबूत होकर 86,152 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एमसीएक्स (Gold on MCX) पर आज सोना 86,139 रुपये के भाव पर खुलकर और 86271 रुपये तक के भाव पर पहुंचा था। आज का सबसे कम सोने का भाव 86032 रुपये है
सोने में आज ऐसे करें बेहतरीन ट्रेडिंग
सोने में ट्रेडिंग (Gold Trading) बचत का सबसे अच्छा विकल्प है। विशेषज्ञों के अनुसार सोने में आज ट्रेडिंग (Gold Trading Tips) करने के लिए सोने को अप्रैल फ्यूचर्स 86400 रुपये के भाव पर SELL कर सकते हैं। इसके लिए 86000 से 85700 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं। आज एमसीएक्स (MCX market) पर सोने में 85260 से 86650 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है
चांदी के दामों आई तेजी
सर्राफा बाजार में आज चांदी (Silver price on MCX) के दामों में तेजी देखी गई है। आज एमसीएक्स पर चांदी के दाम 250 रुपये तक बढ़े है। चांदी ने आज एमसीएक्स पर 98380 रुपये प्रति किलो (latest Silver price) के भाव पर ट्रेड कर रही है। चांदी 11 मार्च को 98,132 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज चांदी 98,562 रुपये के भाव पर खुली और 98629 रुपये के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची। आज का लो 98360 रुपये रहा है।
चांदी में आज ऐसे करें बेहतरीन ट्रेडिंग
एमसीएक्स पर आज चांदी (Silver Trading) के दामों में मजबूती देखी गई है। चांदी में आज ट्रेडिंग करने के लिए सिल्वर मई फ्यूचर्स 98500 रुपये के भाव (Silver trading Tips) पर बेच सकते है। इसके लिए 97500 से 96500 रुपये का लक्ष्य बनाएं। जबकि स्टॉप लॉस 99300 रुपये पर रखें। आज चांदी में 95700 से 99830 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है।
सर्राफा बाजार में बढ़े सोने के दाम
देश की राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में बीते कल सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली, जिससे तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया था। शत प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (pure Gold Price) 40 रुपये बढ़कर 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 40 रुपये बढ़कर 88,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने में बढ़त के साथ चांदी के दामों में इसके विपरीत गिरावट जारी रही और यह 350 रुपये टूटकर 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत हुआ सोना
भारतीय बाजार के साथ-साथ अंतरर्राष्ट्रीय बाजार (Gold Price in International market) में सोने के दामों में मजबूती आई है। कॉमेक्स (Comex) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 19.30 अमेरिकी डॉलर यानी 0.67% चढ़कर 2,918.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। स्पॉट गोल्ड का भाव 0.82% की बढ़त के साथ 2,912.43 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई। सोने के साथ-साथ कॉमेक्स पर चांदी फ्यूचर्स के सौदे एशियाई बाजार में 1.44% बढ़कर 33 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए है।