home page

PPF और FD में लगाया है पैसा ताे जानिये कितने टाइम में हाे जाएगा डबल

पीपीएफ पर अभी 7.1 परसेंट की दर से ब्याज मिल रहा है. आपको 72 में 7.1 से भाग देना होगा जिसका रिजल्ट 10.14 आएगा. यानी कि पीपीएफ में 10.14 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा. आपने जितने रुपये निवेश किए, उस हिसाब से रिटर्न का अंदाजा लगा लें.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। बचत की योजनाओं में हम पैसे इसलिए लगाते हैं ताकि कम समय में अधिक रिटर्न मिले. ऐसी स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), रेकरिंग डिपॉजिट (RD), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) आदि के नाम आते हैं. इन स्कीम की खासियत कम समय में अधिक रिटर्न मिलने और पूंजी की सुरक्षा होती है. इस तरह की स्कीम सरकार द्वारा समर्थित होती है, इसलिए जमा पूंजी डूबने का खतरा नहीं होता. ब्याज दरें भी सरकार तय करती हैं, इसलिए एक निश्चित कमाई का भी आश्वासन मिलता है. ऐसी स्कीम में आप कम उम्र में ही निवेश कर दें तो उम्र के अंतिम पड़ाव से पहले ही बड़ी रकम जमा हो जाएगी. इससे आपके रिटायरमेंट की टेंशन जाती रहेगी. रिटायरमेंट के वक्त आपको जरूरी खर्च के बारे में नहीं सोचना होगा. आप चाहें तो इन स्कीम में पैसे लगाकर निवेश को आसानी से डबल भी कर सकते हैं.

 

 

आइए जानते हैं कि अगर पीपीएफ या फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया है, तो कितने साल के बाद आपकी जमा पूंजी डबल होकर मिलेगी. आपका पैसा तो डबल होगा ही, टैक्स का फायदा भी मिलेगा. पीपीएफ की जहां तक बात है तो यह स्कीम EEE की श्रेणी में आती है. यानी कि आपको जमा पैसे और उसके ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है. आप इस स्कीम में निवेश पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं.

पीपीएफ में कब डबल होगा पैसा


डबल पैसे के बारे में जानने के लिए आपको रूल 72 के बारे में जानना चाहिए. इस रूल में आपको निवेश के रिटर्न या ब्याज को 72 से भाग देना होता है. इससे जो भी संख्या मिलेगी, वह एकदम सटीक होगी और बताएगी कि कितने साल में निवेश की राशि डबल हो जाएगी. उदाहरण के लिए अगर आपने पीपीएफ में निवेश किया है और जानना चाहते हैं कि कितने साल में पैसा डबल होगा, तो रूल 72 से आसानी से जान सकेंगे. पीपीएफ पर अभी 7.1 परसेंट की दर से ब्याज मिल रहा है. आपको 72 में 7.1 से भाग देना होगा जिसका रिजल्ट 10.14 आएगा. यानी कि पीपीएफ में 10.14 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा. आपने जितने रुपये निवेश किए, उस हिसाब से रिटर्न का अंदाजा लगा लें.


FD में कब डबल होगा पैसा


फिक्स्ड डिपॉजिट यानी कि FD के लिए भी आपको रूल 72 अप्लाई करना होगा. ध्यान रहे कि निवेश पर ब्याज तभी अधिक से अधिक मिलेगा, जब दर संतोषजनक रहेगी. एफडी पर फिलहाल 2.90 परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 7.50 फीसद तक है. आप इसी आधार पर जान सकते हैं कि एफडी के निवेश पर कितने साल में पैसा डबल होगा. 5 साल से अधिक अवधि की एफडी देखें तो बैंकों की अधिकतम ब्याज दर 6.25 परसेंट के आसपास है. यह दर सालाना आधार पर दी जाती है. यहां रूल 72 अप्लाई करें तो एफडी में जमा पैसा 11 साल में डबल हो जाएगा. एफडी में एक बात ध्यान रखें कि एफडी की ब्याज दर पर टैक्स लगता है. आप जिस टैक्स स्लैब में होंगे, उस हिसाब से टैक्स देना होगा.