Mudra Loan Scheme : बैंक न दे मुद्रा लोन तो ऐसे करें शिकायत, तुरंत मिल जाएगा पैसा, 10 लाख तक की है लिमिट

HR Breaking News, Digital Desk- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन दिए जाते हैं। इसके तहत 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक लोन का प्रावधान है। हालांकि सरकार बार-बार कहती है कि आप मुद्रा लोन लेकर अपना कारोबार स्टार्ट कीजिए या उसका विस्तार करिए पर बैंक लोन देने में आनाकानी करते हैं।अगर बैंक से आप बेहद परेशान हो चुके हैं तो हम आपको बताते हैं कि कैसे और कहां बैंक की शिकायत करें ताकि आपकी शिकायत पर लोन जल्दी मिल जाए। इससे पहले आइए जानते हैं कि मुद्रा योजना है क्या?
मुद्रा लोन की तीन कैटेगरी-
मुद्रा योजना, माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी ( MUDRA) का संक्षिप्त रूप है। अगर आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के लोन - शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण मुद्रा लोन दिए जाते हैं
- शिशु मुद्रा लोन: अपना बिजनेस शुरू करने या स्टार्ट-अप शुरू करने वाला कोई व्यक्ति इसके तहत 50 हजार रुपये तक लोन ले सकता है
- किशोर मुद्रा लोन: इस स्कीम के तहत वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना बिजनेस हो लेकिन अभी स्थापित नहीं हो पाए हैं, ऐसे लोग 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 14 से 17 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है।
- तरुण मुद्रा लोन: इसके तहत बिजनेस के विस्तार के लिए दस लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। इस पर 16 फीसदी का ब्याज देना पड़ता है।
लोन लेने से पहले पहले यह तय करें कि आपको किस कैटेगरी में लोन चाहिए. आप शिशु लोन चाहते हैं या फिर किशोर या मुद्रा लोन। अपना लोन प्रपोजल के साथ मुद्र लोन की वेबसाइट पर जरूरी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए https://www.mudra.org.in/ पर क्लिक करें। इसमें जाकर निर्धारित लोन जरूरत के लिए अप्लाई करें।
अगर लोन न मिले तो यहां करें शिकायत-
टोल फ्री नंबर-
नेशनल : 1800 180 1111 और 1800 11 0001
उत्तर प्रदेश: 18001027788
उत्तराखंड: 18001804167
बिहार: 18003456195
छत्तीसगढ़: 18002334358
हरियाणा: 18001802222
हिमाचल प्रदेश:18001802222
झारखंड: 1800 3456 576
राजस्थान: 18001806546
मध्य प्रदेश: 18002334035
महाराष्ट्र:18001022636