Mukesh Ambani का दायां हाथ हैं उनके बिजनेस गुरू के 2 बेटे, एक दिन की कमाई जान रह जाओगे हैरान
HR Breaking News, Digital Desk- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का कारोबार देश से लेकर विदेशों तक फैला हुआ है। जब रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की बात आती है तो धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani), मुकेश अंबानी, नीता अंबानी (Nita Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani) के नाम सामने आते हैं। मुकेश अंबानी कारोबारी दुनिया में अपने सटीक फैसलों के लिए जाने जाते हैं।
लेकिन बहुत कम लोगों को मुकेश अंबानी के बिजनस गुरु के बारे में पता है। मुकेश अंबानी रसिकलाल मेसवानी को अपने बॉस का दर्जा देते रहे हैं। इन्हीं के बेटे हितल (Hital Meswani) और निखिल मेसवानी (Nikhil Meswani ) को मुकेश अंबानी का दायां हाथ माना जाता है। दोनों भाई मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बुआ त्रिलोचनाबेन के पोते हैं।
साल 1986 में जुड़े थे रिलायंस से-
निखिल मेसवानी पेशे से केमिकल इंजीनियर रहे हैं। वह साल 1986 में रिलायंस में शामिल हुए थे। वह रिलायंस के संस्थापक निदेशकों में से एक हैं। निखिल ने साल 1997 से 2005 के बीच कंपनी के रिफाइनरी बिजनस को संभाला। साल 1988 में वह कंपनी के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर शामिल रहे हैं। उन्हें एग्जीक्युटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी दी गई है।
निखिल मेसवानी के छोटे भाई हितल मेसवानी भी ग्रुप में काफी एक्टिव रहते हैं। वह मार्केटिंग और पेट्रोलियम रिफाइनिंग का बिजनस संभालते हैं। हितल मेसवानी साल 1990 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप से जुड़े थे। दोनों के पिता रसिकलाल मेसवानी कंपनी के संस्थापक मेंबर्स में से एक हैं। हितल साल 1995 से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
मुकेश अंबानी से ज्यादा है सैलरी-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल और हितल मेसवानी दोनों ही कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं। दोनों की कमाई की बात करें तो वह करीब 24-24 करोड़ रुपये है। ऐसे में दोनों की एक दिन की सैलरी करीब 13 लाख रुपये है। वहीं मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी के बाद से सैलरी नहीं ली है। दोनों की सैलरी मौजूदा समय में मुकेश अंबानी से ज्यादा है।